Twitter के फाउंडर और पूर्व सीईओ Jack Dorsey का कार्यकाल अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है। जैक डॉर्सी ने बुधवार को ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से भी इस्तीफा दे दिया है। जैक डॉर्सी ने ही ट्विटर की स्थापना की थी लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्होंने अपने-आप को इस कंपनी से दूर करना शुरू कर दिया था। Also Read - Twitter पर Elon Musk ने बनाया एक 'अनोखा' रिकॉर्ड, बराक ओबामा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लिस्ट में हुए शामिल
जैक डॉर्सी पिछले साल नवंबर तक Twitter के सीईओ भी थे लेकिन उसके बाद उन्होंने सीईओ का पद भी छोड़ दिया था। जैक डॉर्सी ने ट्विटर का सीईओ पद अपनी एक दूसरी कंपनी Block पर फोकस करने के लिए छोड़ा था, जिसका नाम पहले Square था। Also Read - TweetDeck की जगह लेने आ गया Twitter का नया ऐप Tweeten, फीचर्स की है भरमार
एक युग का हुआ अंत
जैक डॉर्सी के बाद ही सीईओ का पद पराग अग्रवाल को मिला था। पराग अग्रवाल अभी भी ट्विटर के सीईओ हैं। Jack Dorsey ने जब से सीईओ का पद छोड़ा तभी से ऐसा लगने लगा था कि अब वो ज्यादा दिनों तक ट्विटर बोर्ड के डायरेक्टर मेंबर्स में भी नहीं रहेंगे। कंपनी ने नोट किया था कि जैक ‘2022 स्टॉकहोल्डर्स की बैठक में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक” बोर्ड में बने रहेंगे।’ Also Read - Twitter की भारत में बढ़ी मुश्किल, सरकार ने दिया IT Rules मानने का आखिरी 'अल्टीमेटम'
डोर्सी के बोर्ड से बाहर निकलने से एक युग का अंत हो गया, क्योंकि डोर्सी ट्विटर की स्थापने करने के बाद से लगातार इस कंपनी के साथ काफी घुले-मिले रहें हैं और कंपनी को दुनियाभर में एक अलग पहचान दिलाने में कामयाबी पाई है।
ट्विटर का भविष्य
आज से करीब एक महीने पहले SpaceX और Tesla के अरबपति सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की डील फाइनल की थी लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने डील को होल्ड करने का ऐलान किया। हालांकि एलन मस्क अभी भी ट्विटर को खरीदने के लिए राजी है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में ट्विटर में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ट्विटर के साथ क्या होता है। ट्विटर की डील को Elon Musk फाइनल करते या नहीं, ट्विटर का मालिक कौन होगा, ट्विटर का सीईओ कौन होगा, पराग अग्रवाल क्या करेंगे, इन सभी सवालों के जवाबों के लिए हमें सिर्फ इंतजार करना पड़ेगा।