Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने जनवरी में 18.58 लाख भारतीय यूजर के अकाउंट्स बैन किए हैं। इसके अलावा कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram के अफवाह फैलाने वाले लाखों कंटेंट को हटाया गया है। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, 11.6 मिलियन यानी करीब 1.16 करोड़ फेसबुक पोस्ट और 3.2 मिलियन यानी 32 लाख Instagram पोस्ट के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है। Also Read - Instagram पर एक-साथ नहीं देख पाएंगे सभी स्टोरीज, मिलेगा नया ऑप्शन
भारतीय यूजर्स के खिलाफ सख्त ऐक्शन
WhatsApp यूजर द्वारा सबमिट किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यूजर के अकाउंट्स को बैन किया गया है। कंपनी के ग्रीवांस डिवीजन ने Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 के आधार पर अपना मंथली रिपोर्ट जारी किया है। मंथली रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि उसके पास 495 भारतीय अकाउंट्स के खिलाफ ग्रीवांस प्राप्त हुआ है, जिनमें 285 अकाउंट्स को बैन करने का रिक्वेस्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने इनमें से 24 अकाउंट्स को बैन किया है। Also Read - बचकर रहें! आपका Facebook पासवर्ड और क्रिप्टो डेटा चुरा रहे हैं ये 7 ऐप्स, फौरन कर दें डिलीट
सबसे ज्यादा बैन किए गए 18.58 लाख अकाउंट्स को कंपनी के इंटरनल डेवलप किए गए टूल और रिसोर्स ने डिटेक्ट किया है। इन अकाउंट्स को नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार में लिप्त पाया गया है यानी कि इन अकाउंट्स के जरिए हानिकारक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा शेयर किया गया डेटा 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी 2022 के बीच का है। Also Read - WhatsApp ला रहा नया ऑप्शन, देख सकेंगे ग्रुप के Ex मेंबर्स की लिस्ट
Facebook Instagram से हटाए गए करोड़ों कंटेंट
Meta के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक और इंस्टाग्राम से करोड़ों हानिकारक पोस्ट को हटाया गया है। कंपनी ने Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 के मुताबिक फेसबुक के पोस्ट पर एक्शन लिया है। मेटा के प्रवक्ता ने बताया कि, हटाए गए पोस्ट फेसबुक के लिए बनाए गए 13 पॉलिसी को फॉलो नहीं कर रहे थे। ये पोस्ट हानिकारक थे, जिसकी वजह से इनके खिलाफ ऐक्शन लिया गया है। वहीं, Instagram पर हटाए गए पोस्ट, फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए बनाए गए 12 पॉलिसी को फॉलो नहीं कर रहे थे।
कंपनी ने प्रवक्ता ने आगे बताया कि हमने IT Rules 2021 के अनुसार हर महीने मंथली रिपोर्ट पब्लिश करते हैं। यह डेटा 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी 2022 के बीच का है। रिपोर्ट में हटाए गए हर कंटेंट की डिटेल्स शामिल हैं।
Facebook के लिए 911 रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कंपनी ने 100 प्रतिशत रिपोर्ट पर रिप्लाई किया गया है। कंपनी को जो भी रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं, उनमें से ज्यादातर रिपोर्ट हैकिंग और ऑनलाइन बुली से संबंधित थे। वहीं, कंपनी के वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram पर 1037 रिपोर्ट्स प्राप्त हुए थे।