Netflix पर अब आप आने वाले दिनों में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। दसअसल, कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करने का निर्णय लिया है। कंपनी का मानना है कि पासवर्ड शेयरिंग से यूजरबेस को काफी नुकसान हुआ। बीते वर्ष नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या भी तेजी से कम हुई। यही कारण है कि अब कंपनी इस सेवा पर रोक लगाने की तैयारी में लगी है। Also Read - Netflix K-Drama in Hindi: Netflix पर हिंदी में देखें ये 5 फेमस कोरियन ड्रामा, रोमांटिक-क्राइम-थ्रिलर लिस्ट में सब है शामिल
मार्च के बाद किसी साथ नहीं शेयर कर पाएंगे पासवर्ड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के नए CEO Greg Peters ने कहा कि पासवर्ड शेयरिंग को मार्च के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, पासवर्ड लिमिट के बाद भी यूजर्स को एचडी फॉरमेट में कंटेंट देखने को मिलता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने से नेटफ्लिक्स का यूजरबेस बढ़ सकता है। Also Read - Netflix का पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने किया ऐलान
इन देशों में चल रही है टेस्टिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स कोस्टा रिका, चिली, पेरू और कुछ अन्य देशों में ब्लॉक पासवर्ड शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इन देशों में कंपनी उन यूजर से 3 डॉलर (लगभग 250 रुपये) चार्ज वसूल रही है, जिन्होंने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पासवर्ड शेयर किए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि नेटफ्लिक्स भारतीय यूजर्स से पासवर्ड शेयर करने पर कितना चार्ज लगाता है। Also Read - हो जाएं तैयार... 'An Action Hero' के साथ Netflix पर एक बार फिर एंट्री मार रहे आयुष्मान, डेट कर लें नोट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने के लिए 250 से 300 रुपये महीना चार्ज देना पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि भारत में कब तक पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई जाएगी और यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने पर कितना चार्ज देना होगा।
नेटफ्लिक्स कैसे करता है फ्री अकाउंट होल्डर की पहचान
हेल्प-सेंटर पेज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी एक ही अकाउंट से लॉग-इन किए गए डिवाइसेज के आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी को मॉनिटर करके फ्री अकाउंट होल्डर्स का पता लगाती है।
आपको याद दिला दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर रोलआउट किया था। यूजर इस फीचर के जरिए अपनी प्रोफाइल को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि यूजर को अलग से नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है।