एप्पल आईफोन में ज्यादातर लोग सफारी ब्राउजर में ब्राउजिंग करना पसंद करते हैं लेकिन क्रोम के चाहने वालों की संख्या भी कम नहीं है। गूगल का यह ब्राउजर हर जगह लोकप्रिय है। क्रोम ब्राउजर की इस लोकप्रियता को देखते हुए गूगल ने आईओएस उपभोक्ताओं के लिए क्रोम ब्राउजर का नया अपडेट पेश किया है। इसके माध्यम से आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के उपभोक्ता क्रोम के साथ 3डी टच का लाभ ले सकते हैंं। Also Read - 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं करेगा काम, जानें डिटेल्स
इसके साथ ही नए अपडेट में कई खास फीचर्स को जोड़ा गया है जिसके माध्यम से उपभोक्ता अब आईफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर पर कई शॉर्टकट बटन का लाभ ले सकेंगे। Also Read - इंटरनेट ब्राउजर के एक्सटेंशन में साइबर क्रिमिनल्स ने लगाई सेंध, 30 लाख से ज्यादा यूजर्स हुए प्रभावित
जानें कैसे गूगल क्रोम बचाएगा आपका 70 फीसदी मोबाइल डाटा Also Read - Google ने Android यूजर्स को किया आगाह, जल्द कर लगें अपने Chrome को अपडेट
जैसा कि मालूम है गूगल आईओएस 9 के लिए क्रोम के नए अपडेट पर कार्य कर रहा था। कुछ सप्ताह पहले ही इस अपडेट का बीटा संस्करण पेश किया गया था। वहीं आज से क्रोम का नया अपडेट एप्पल के एप स्टोर पर सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है।
नए एंडरॉयड फोन में इन 10 बातों का रखें ख्याल
क्रोम के नए अपडेट में आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के प्रेशर सेंसेटिव टच का बेहतर तरीके से उपयोग किया गया है। इसमें अब आप पीक एंड पॉप फीचर का लाभ ले सकते हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि क्रोम के नए संस्करण में अब एप को इनकॉग्निटो मोड में उपयोग किया जा सकता है।
एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में अब क्रोम ब्राउजर को वॉइस से भी एक्सेस किया जा सकता है। वहीं नए साधारण ब्राउजिंग के दौरान ही टैब में आप इनकॉग्निटो मोड को ओपेन कर सकते हैं।
क्रोम ब्राउजर के साथ गूगल ने अडिशनल कीबोर्ड शॉर्टकट को पेश किया है जिसके माध्यम से आप तेज ब्राउजिंग का लाभ ले सकते हैं। यदि आप आईफोन या आईपैड के साथ ब्लूटूथ या किसी अडिशनल कीबोर्ड का उपयोग कर रहे हैं तो तेज ब्राउजिंग के लिए कई शॉर्टकट कमांड का उपयोग कर सकते हैं। आप फोन और आईपैड पर डेस्कटॉप का अहसास कर सकेंगे।
5 शानदार स्मार्टवॉच, जो देंगे आपके स्टाइल को नया अंदाज
आप कीबोर्ड के कमांड बटन की सहायता से न्यू टैब, बुकमार्क, लोकेशन और फाइंड पेज जैसी कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।