पापुओ न्यू गिनी की सरकार फेसबुक को बंद करने की तैयारी में है। सरकार फेसबुक को एक महीने के लिए बंद करने की तैयारी में है। यह यूजर्स के व्यवहार और उन्हें फेक न्यूज से बचाने के लिए किया जा रहा है। Also Read - Facebook की बड़ी तैयारी, Groups के लिए आ रहे कई नए फीचर्स
Also Read - Messenger चैटबॉट की मदद से चल रहा नया स्कैम, Facebook अकाउंट झटके में होता है हैकएक रिपोर्ट के मुताबिक, पापुओ न्यू गिनी के कम्युनिकेशन मंत्री सैम बैजल का कहना है कि फेसबुक को बंद करने के दौरान न्यू गिनी नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट इस पर शोध करेगा कि यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल कैसा किया जाता है। Also Read - Facebook Groups में आ रहा Discord का सबसे बेहतरीन फीचर, जानें क्या होगा खास
सैम बैजल का कहना है कि यह वक्त फेक अकाउंट की आड़ में छिपे यूजर्स की पहचान का है। यानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज फैलाने वाले यूजर्स को पहचानना जरूरी है। ये वक्त पोर्नोग्राफी इमेजिज और झूठी खबरों को डालने वाले यूजर्स की पहचान का है। बैजल का कहना है कि फेसबुक पर झूठी अफवाहों को फैलाने वाले को फिल्टर और रिमूव करना जरूरी है।