Paytm 100 Percent Cashback Offers : देश की सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm है। इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी और सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद Paytm तेजी से देशभर में उभरा था। देशभर में कैश की किल्लत के दौरान लोग एक दूसरे को भुगतान के लिए पेटीएम का प्रयोग कर रहे थे। Paytm की शुरुआत विजय शंकर शर्मा ने की थी। डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ पेटीएम अपने यूजर्स को कई दूसरी सारी सर्विस भी प्रदान करता है। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
Paytm के जरिए यूजर्स विभिन्न प्रकार के बिल का पेमेंट, रिचार्ज, मूवी टिकट बुकिंग, रेल और हवाई टिकट बुकिंग और भी दूसरी सर्विस मिलती है। Paytm इन सभी कैटगरी में अपने यूजर्स को ऑफर भी देता है। पेटीएम इन दिनों बिजली के बिल के भुगतान पर अपने यूजर्स को ऑफर भी दे रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को बिजली के बिल के साथ-साथ दूसरे यूटिलिटी बिल जैसे गैस का बिल, पानी का बिल और रिचार्ज पर शानदार कैशबैक ऑफर मिल रहे हैं। Also Read - Vivo Y51A price in india: 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
बिजली के बिल पेेमेंट पर Paytm कैशबैक ऑफर
Paytm हर घंटे बिजली के बिल पेमेंट पर 100 परसेंट कैशबैक ऑफर दे रहा है। पेटीएम से यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर यूजर्स इस कैशबैक ऑफर का बेनिफिट ले सकते हैं। कंपनी ने बताया कि हर घंटे एक लकी कस्टमर्स को पेटीएम के जरिए बिजली का बिल पेमेंट करने पर 100 परसेंट कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के लिए यूजर्स को पेमेंट के दौरान BILLPAY प्रोमो कोड का यूज करना होगा। Also Read - सबसे कम डिक्लाइन रेट के साथ UPI पेमेंट में सबसे बेस्ट है Paytm Payments Bank
इस ऑफर के तहत यूजर्स को 1000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। एक बिल के बिल के लिए प्रोमो कोड एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता है। एक यूजर इस प्रोमोकोड का प्रयोग तीन बार कर सकता है। कैशबैक की राशी अगले 24 घंटे में पेटीएम वॉलेट में जमा हो जाएगी। इसके साथ ही एक और प्रोमो कोड POWER का यूज करने पर पेटीएम यूजर्स को बिजली के बिल पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Utility Bill पेमेंट पर ऑफर
Paytm पर हर घंटे बिजली के बिल पर 100 परसेंट कैशबैक ऑफर के साथ गैस कनेक्शन के बिल पर भी 100 परसेंट कैशबैक ऑफर चल रहा है। इसके लिए यूजर्स को रिजार्च के दौरान PAYGAS प्रोमो कोड यूज करना होगा। यहां यूजर्स मैक्सिमम 500 रुपये तक कैशबैक प्राप्त कर पाएंगे। वही पानी के बिल का पेमेंट करने के दौरान इस ऑफर का बेनिफिट लेने के लिए यूजर्स को पेमेंट के दौरान PAYWATER प्रोमोकोड का यूज करना करना होगा। यूजर्स को मैक्सिमम 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।