Paytm Mini App Store को भारत में लॉन्च किया गया है। यह ऐप फिलहाल कंपनी के मेन डिजिटल पेमेंट ऐप के साथ ही इंटिग्रेटेड है। कंपनी ने अपने इस ऐप स्टोर को खास तौर पर भारतीय डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया है। इस ऐप के अनाउंसमेंट के साथ ही करीब 300 से ज्यादा भारतीय डेवलपर्स ने अपने ऐप यहां लिस्ट किए हैं। Paytm Mini Store पर प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स (PWAs) को होस्ट किया जा सकता है जो कि खास तौर पर उन ऐप्स को डेवलप करने का मौका देता है जो बिना फोन में इंस्टॉल किए वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस किया जा सके। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
Paytm Mini App स्टोर पर Ola, 1mg, Dominos, Spencers, Hungama, Rapido समेत 300 से ज्यादा भारतीय डेवलपर्स के ऐप्स मौजूद हैं। कंपनी ने कहा कि उसका यह ऐप स्टोर खास तौर पर भारत के छोटे ऐप डेवलपर्स और बिजनेस के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप स्टोर की मदद से डेवलपर्स को लो कॉस्ट और ईजी टू बिल्ड ऐप डेवलप करने को मिलेगा। ये सभी ऐप्स विदिन ब्राउजर काम करेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले ऐप्स HTML और Javascript पर आधारित होंगे। Also Read - Vivo Y51A price in india: 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
300 से ज्यादा डेवलपर्स हुए लिस्ट
इसके अलावा Paytm ऐप डेलवपर्स के लिए फ्री पेमेंट एवेन्यूज Paytm Wallet, Paytm Payments Bank और UPI की सुविधा भी दे रहा है। साथ ही, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। साथ ही, डेवलपर्स के लिए डैशबोर्ड एनालिटिक्स की भी सुविधा मिलेगा। Paytm Mini Store फिलहाल बीटा फेज में है और जल्द ही कई और भारतीय ऐप डेवलपर्स अपने ऐप्स को इस प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करेंगे। Also Read - सबसे कम डिक्लाइन रेट के साथ UPI पेमेंट में सबसे बेस्ट है Paytm Payments Bank
हाल ही में Paytm ऐप को Google Play Store से रिमूव कर लिया गया था लेकिन महज चंद घंटों में ही इसे दोबारा ऐप स्टोर पर वापस लाया गया धा। Google का दावा था कि Paytm ऐप में कुछ सिक्युरिटी खामिंयां पाई गई थी, जिसकी वजह से इस ऐप को वहां से रिमूव कर लिया गया था। ऐसी भी रिपोर्ट आ रही थी कि Google Pay और Paytm UPI ऐप की राइवलरी की वजह से Google ने इसे अपने ऐप स्टोर से रिमूव किया था। हालांकि, ऐसा कोई बयान दोनों ही कंपनियों की तरफ से सामने नहीं आया है।