Paytm ने IRCTC के साथ साझेदारी की है। रेल यात्रियों को ट्रेन बुकिंग से लेकर PNR (पैसेंजर नेम रिकॉर्ड), खाली सीट, लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस आदि की जानकारी ले सकेंगे। हालांकि, Paytm के जरिए यूजर्स पहले से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। IRCTC के साथ इस नई साझेदारी के बाद यूजर्स को कुछ नए फीचर्स मिलेंगे। फिनटेक कंपनी पेटीएम ने बताया कि यह नई साझेदारी यूजर्स को सुगम और सुपरफास्ट ट्रेन टिकट बुकिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। Also Read - Surinder Chawla बने Paytm Payments बैंक के CEO, तीन साल के लिए मिली अहम जिम्मेदारी
जुड़े कई नए फीचर्स
Paytm और IRCTC की इस नई पार्टनरशिप का फायदा रेल यात्रियों को होगा। इस ऐप के जरिए अब यूजर्स तत्काल टिकट भी बुक कर सकेंगे। साथ ही, यह ट्रेन शेड्यूल, नजदीकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्टेटस, PNR इन्क्वाइरी आदि कर सकेंगे। यही नहीं, ट्रेन टिकट बुक करते समय यूजर्स को उसके कंफर्म होने की संभावनाओं के प्रतिशत भी दिखेंगे। पेटीएम यूजर्स को गारंटी सीट असिस्टेंस ऑप्शन भी देता है, जिसके जरिए यात्री अल्टर्नेटिव ट्रेन का ऑप्शन दिखेगा। Also Read - Paytm अकाउंट डिलीट करना है बहुत आसान, यहां जानें पूरा प्रोसेस
पेटीएम ने बताया की इस नई साझेदारी से यूजर्स अब ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस भी देख सकते हैं। यही नहीं, यूजर्स ट्रेन की रियल टाइम देरी, ट्रेन के पंहुचने का संभावित समय, अगले स्टेशन की जानकारी, डेस्टिनेशन तक पहुंचने का संभावित समय, प्लेटफॉर्म की स्थिति और प्लेटफॉर्म नंबर आदि की जानकारी मिलेगी। Also Read - NPCI ने तय की UPI सीमा, अब यूजर्स एक दिन में सिर्फ इतने रुपये कर सकेंगे ट्रांसफर
टिकट कैंसिल कराने पर इंस्टैंट रिफंड
Paytm ऐप में ट्रेन टिकट बुक करते समय यात्रियों को कई तरह के पेमेंट ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें पेटीएम वॉलेट के साथ-साथ पेटीएम पोस्टपेड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेटबैंकिंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा टिकट कैंसिल कराने पर इंस्टैंट रिफंड का ऑप्शन भी मिलेगा।
Paytm और IRCTC की इस साझेदारी का फायदा खास तौर पर उन रेल यात्रियों को मिलेगा, जो IRCTC की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, पेटीएम या अन्य किसी थर्ड पार्टी ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यात्रियों के पास IRCTC का अकाउंट होना जरूरी है। जब यात्री Paytm या अन्य किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ट्रेन की टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें IRCTC के लॉग-इन पेज पर रिडायरेक्ट किया जाता है।