Prisma एप को जुलाई 2016 में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था, जिसके बाद आज इस एप को 50 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, Prisma एप को शुरूआत में iOS प्लेटफार्म के लिए लॉन्च किया गया था। Also Read - How to stop location tracking by apps: ऐप्स को लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें, जानें आसान तरीका
Also Read - भूल जाइए सभी पासवर्ड! Google Password Manager को मिला जबरदस्त अपडेटअगर बात करें प्ले स्टोर प्लेटफॉर्म की तो एक साल से भी कम समय में Prisma ने 50 मिलियन डाउनलोड्स मार्क को पार कर लिया है। हालांकि यह सबसे लोकप्रिय एंड्राइड एप में से एक है। Picasso और Munk जैसे फेमस आर्टिस्ट का उपयोग करके Prisma एक इंस्टेंट हिट बन गया है। वहीं, लॉन्च के कई महीनों के बाद Prisma ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे फिल्टर्स पेश किए थे। Also Read - Best Fighting Games for Android: Shadow Fight 3 से Injustice 2 तक, ये हैं सबसे बढ़िया एंड्रॉइड फाइटिंग गेम्स
हालांकि, अब लोगों ने Prisma का इस्तेमाल काफी कम कर दिया है। उपयोगकर्ताओं को खोने के बावजूद भी Prisma अभी भी 50 मिलियन डाउनलोड पार करने में कामयाब रहा और यह सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म पर हुआ है।
वहीं, कंपनी का कहना है कि अभी तक 44 स्टाइल उपलब्ध हैं और इसके कारण यूजर्स कंफ्यूज हो रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी पसंद के स्टाइल को चुनने के लिए काफी स्क्रोल डाउन करना पड़ रहा है। कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं को जो स्टाइल पसंद भी नहीं है उससे भी गुजरना पड़ रहा हैं। हालांकि, यह एक दिलचस्प फोटो एडिटिंग एप है इसके माध्यम से आप अपनी किसी भी तस्वीर को एक आर्ट फॉर्म में बदल सकते हैं।