Joy of Holi ऑफर के तहत रिलायंस कम्युनिकेशन ने कुछ अनलिमिटेड प्लांस पेश किये हैं। इन नए प्लांस में यूजर्स को डाटा और वॉयस कॉल्स के फायदे मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि कंपनी महज़ Rs. 49 में आपको 1GB 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड on-net (RCOM to RCOM) लोकल और STD कॉल्स दे रहा है। इसके अलावा Rs. 149 वाले पैक में आपको लगभग ऐसी ही चीजों के साथ 3GB 4G डाटा 28 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। Also Read - Ericsson केस: चार हफ्तों में 453 करोड़ नहीं दिए तो अनिल अंबानी जाएंगे जेल!
Also Read - RCOM में कर्मचारियों की संख्या 94 फीसदी घटकर 3,400 रह गईइसे भी देखें: लावा 14 मार्च को लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन Z25 और Z10, जानें इनके बारे में सब-कुछ Also Read - आरकॉम ने अदालत से कर्जदारों के हितों की रक्षा करने की अपील की
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने 3G और 2G उपभोक्ताओं के लिए भी 3G ऑफर अनलिमिटेड डाटा एक्सेस के साथ महज़ Rs. 99 में पेश किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि ऐसा ही प्लान 2G डाटा एक्सेस के साथ महज़ Rs. 49 में आपको मिलेगा।
यहाँ आप ये सभी HOLI ऑफर देख सकते हैं:
इसके अलावा आपको बता दें कि अपने 3G और 2G उपभोक्ताओं के लिए भी कुछ चुनिन्दा बाज़ारों के कुछ नए प्लांस पेश किये हैं। जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर के नए 3G उपभोक्ताओं के लिए कुछ नए प्लांस हैं। ये उपभोक्ता Rs. 99 में अनलिमिटेड 3G डाटा पा सकते हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि इस पैक में आपको टॉक टाइम के तौर पर Rs. 20 मिलेंगे, और इस प्लान में आपको 25 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जाएगा और ये प्लान 28 दिनों के लिए वैध होगा।
साथ ही आपको बता दें कि 2G उपभोक्ताओं के लिए भी RCOM ने कुछ चुनिन्दा इलाकों के कुछ प्लान पेश किये हैं। जैसे हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिल नाडू, और चेन्नई में ये ऑफर पेश किया गया है, इसमें आपको महज़ Rs. 49 देने होंगे और आपको इस प्लान के साथ टॉक टाइम के तौर पर Rs. 20 मिलेंगे, साथ ही इसमें भी आपको 25 पैसे प्रति मिनट के तौर पर चार्ज किया जाएगा, साथ ही यह प्लान भी 28 दिनों के लिए ही वैध होगा।
इसे भी देखें: वनप्लस के ‘Best Smartphone Contest’ में अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका
इसे भी देखें: गियर वीआर के लिए फेसबुक 360 एप लॉन्च, ऐसे देखें 360-डिग्री में फोटो और वीडियो