भारत और चीन की सीमा पर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के चलते भारत में चीने उत्पादों को बॉयकॉट करने की मुहीम ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इसके चलते देश में चाइनीज एप्स को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस मुहीम के चलते लोग अपने स्मार्टफोन से चाइनीज एप्स को डिलीट कर रहे हैं। Also Read - अनोखे कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X50 Pro+ स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत
बीते दिनों भारत में ऐसी ही एक एप खूब सुर्खियों में रही जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चाइनीज एप्स को अनइंस्टॉल करने में यूजर्स की मदद कर रही है। इस एप का नाम Remove China Apps है। फिलहाल यह एप गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव हो चुकी है। Remove China Apps को एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चाइनीज ऐप्स को अनइंस्टॉल करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस एप को Google Play पर 17 मई को पब्लिश किया गया था। Also Read - AnTuTu के मई 2020 के टॉप 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन: Xiaomi, Oneplus को पछाड़ ये है नंबर 1 फोन
Remove China Apps को गूगल ने किया रिमूव
यह एप पब्लिश होते ही इतनी लोकप्रिय हुई की इसे एक हफ्ते के भीतर 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया था। गूगल प्ले स्टोर पर Remove China Apps की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस एप को यूजर्स ने 4.9 की रेटिंग दी है। Also Read - OnePlus Z स्मार्टफोन गीकबेंच पर आया नजर, मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
Google ने अपने एप स्टोर Google Play Store से Remove China Apps को हटा दिया है। गूगल ने यह कदम Google की Deceptive Behaviour रुल्स के चलते दिया है। इसके तहत कोई भी एप यूजर्स को थर्ड पार्टी एप्स को अनइंस्टॉल या फिर उन्हें सस्पेंड करने के लिए प्रेरित नहीं कर सकती है। इससे पहले गूगल ने अपने प्लेटफॉर्मे से चाइनीज एप टिकटॉक का विकल्प बताई जा रही देसी एप मित्रों को भी रिमूव कर दिया है।
Google ने Mitron App को भी किया अनपब्लिश
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप का इंडियन विकल्प बनकर सुर्खियों में आई Mitron App को गूगल ने प्ले स्टोर से अनपब्लिश कर दिया है। Mitron App पर मिली कई खामियों के बाद गूगल ने इस एप को अनपब्लिश कर दिया है। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर वैरिफाइड एप नहीं है। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मित्रों नाम से मौजूद एप को डाउनलोड करने से बचें।