भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI प्रेसीडेंट Sourav Ganguly अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। गांगुली ने आज, 1 जून 2022 को एक एजुकेशनल ऐप लॉन्च किया है। Also Read - Sourav Ganguly ने बदला Educational ऐप लॉन्च करने का फैसला, करने वाले हैं कुछ यूनिक
Sourav Ganguly ने अपने “वर्ल्डवाइड एजुकेशनल ऐप” का अनाउंसमेंट मीडिया की उपस्थिति में कोलकाता में किया। इसके साथ ही गांगुली के BCCI प्रेसीडेंट के पद से त्यागपत्र देने की अफवाहों पर विराम भी लग गया है। Also Read - UBSE UK Board Result 2021: यहां आसानी से देखें डायरेक्ट 10th और 12th का रिजल्ट
Sourav Ganguly ने लॉन्च किया वर्ल्डवाइड एजुकेशनल ऐप
गांगुली ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था कि ये कुछ नया शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, जो बहुत सारे लोगों की मदद करेगा। इन्होंने फैंस से अपनी “जिंदगी के नए अध्याय” को सपोर्ट करने का भी आग्रह किया था। इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं: Also Read - डुओलिंगो ने हिंदी में एप लॉन्च किया
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
इन्होंने लिखा, “1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत हुई थी, जिसे 2022 में 30 साल हो गए। तब से, क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिया है। मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया और मुझे, आज जहां मैं हूं, वहां पहुंचने में मदद की।”
“आज, मैं कुछ ऐसा शुरू करने का प्लान कर रहा हूं, जो मुझे लगता है कई सारे लोगों की मदद करेगा। मैं आशा करता हूं कि अब जब मैं अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय को शुरू कर रहा हूं, आप मेरा सपोर्ट करते रहेंगे।”
I have launched a worldwide educational app: Sourav Ganguly, BCCI President in Kolkata pic.twitter.com/Ku5X5vxyse
— ANI (@ANI) June 1, 2022
गांगुली के इस ट्वीट के बाद यह चर्चा होने लगी कि BCCI प्रेसीडेंट खुद को क्रिकेट बॉडी से अलग करके पॉलिटिक्स जॉइन कर रहे हैं। मगर BCCI सेक्रेटरी Jay Shah ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि गांगुली ने BCCI प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इसके साथ ही अब गांगुली ने अनाउंस कर दिया है कि ये एक नया एजुकेशनल ऐप लॉन्च कर रहे हैं। अभी इस ऐप के बारे में डिटेल नहीं आई हैं।