मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में उसके प्लेटफॉर्म पर 30 लाख यूजर्स जुड़े हैं। दरअसल यह वही समय है जब फेसबुक लगभग 8 घंटे तक डाउन रहा था। Telegram के फाउंडर Pavel Durov ने टेलीग्राम चैनल पर एक मैसेज में लिखा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्लेटफॉर्म से 20 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं।
टेलीग्राम, फेसबुक की राइवल साइट है। इससे संकेत मिलता है कि फेसबुक डाउन का सबसे ज्यादा फायदा टेलीग्राम को ही मिला है।
Also Read - WhatsApp Privacy Policy New Update: क्या 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप?
इससे पहले फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम कई घंटों तक ठप हो गए थे, जिसके कारण यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान यूजर्स को लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को लेकर यूजर्स लगातार ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया के साथ स्क्रीनशॉट को भी शेयर कर रहे थे। इस परेशानी का सामना अमेरिका समेत भारत को भी करना पड़ रहा था। Also Read - इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp, इस तरह लें डेटा बैकअप
हालांकि Durov ने टेलीग्राम पर यूजर्स की इस बढ़ोतरी के कारण को नहीं बताया है। एक साल पहले टेलीग्राम ने जानकारी दी थी कि उसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार कर गई है। टेलीग्राम एक फ्री एन्क्रिप्टिड मैसेजिंग सर्विस प्लेटफॉर्म है। हालांकि भारत में इसे अभी ज्यादा पॉप्युलेरिटी नहीं मिली है। Also Read - WhatsApp यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा कॉलिंग का मजा, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर