WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी (privacy policy) का लाभ उसके अल्टरनेटिव ऐप को मिल रहा है। Signal के बाद Telegram के भी यूजर्स की संख्या बढ़ी है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram ने इस बात की जानकारी दी है। ऐप के मुताबिक पिछले 72 घंटों में 2.5 करोड़ ग्लोबल यूजर्स बढ़े हैं। जनवरी महीने के पहले हफ्ते में टेलीग्राम ने बताया था कि दुनियाभर में उसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई है। Also Read - WhatsApp Payment का नया फीचर आया नजर, इन यूजर्स को मिल रहा अपडेट
पिछले 72 घंटों की बात करें तो टेलीग्राम ऐप पर 2.5 करोड़ नए यूजर्स आए हैं। ऐप ने बताया कि नए यूजर्स में से 38 फीसदी यूजर्स एशिया से हैं, जबकि 27 फीसदी यूजर्स यूरोप, 21 फीसदी लैटिन अमेरिका और 8 फीसदी MENA रीजन से हैं। व्हाट्सऐप (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद Signal की ग्रोथ में भी तेजी आई है। Also Read - WhatsApp ने COVID-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पेश किए नए स्टीकर्स
Telegram Download कर रहे यूजर्स
टेलीग्राम (Telegram) के सीईओ और फाउंडर Pavel Durov नए यूजर्स के कदम को एपरिसिएट किया है। हाल में उन्होंने बताया कि साल 2020 में टेलीग्राम ने प्रत्येक दिन 15 लाख नए यूजर्स औसतन जोड़े हैं, हालांकि मौजूदा स्थिति दूसरी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि ऐप को लोग पहले भी डाउनलोड कर रहे थे। पिछले 7 साल से हम यूजर्स की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट कर रहे हैं, लेकिन इस बार का समय दूसरा है। Also Read - WhatsApp के नए स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं तो खो देंगे सारे एक्सेस
गौतलब है कि टेलीग्राम की तरह ही Signal ऐप को भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी का लाभ मिल रहा है। Apptopia की रिपोर्ट के मुताबिक सिग्नल ऐप की एक दिन में डाउनलोड्स की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है। 6 जनवरी को Signal ऐप को 8,10,000 यूजर्स ने दुनियाभर में इंस्टॉल किया है। व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर्स के डेटा को लेकर कई बदलाव किए गए हैं।
नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy) में यूजर्स का डेटा शेयर करने का अधिकार कंपनी ने अपने पास लिया है। इस डेटा में लोकेशन और फोन नंबर के साथ साथ ट्रांजेक्शन आदि की जानकारी भी शामिल है। यह सभी जानकारियां व्हाट्सऐप (WhatsApp) अब अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक और उसकी सहयोगी इंस्टाग्राम और मैसेंजर आदि से शेयर कर सकती है। फेसबुक के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने हुए यूजर्स व्हाट्सऐप द्वारा कंपनी को डेटा शेयर करने पर आपत्ति जता रहे हैं।