ट्विटर ने एक यूजर्स का अकाउंट पॉलिसी वॉलेशन का हवाला देते हुए ब्लॉक कर दिया है, लेकिन जिस वीडियो को ट्विटर ने पॉर्नोग्राफी कंटेंट समझा वह iPhone 12 Mini का रिव्यू टीजर था। The Unbiased blog के फाउंडर निखिल चावला के Twitter अकाउंट को iPhone 12 Mini के रिव्यू वीडियो ट्वीट के कारण (पॉर्नोग्राफिक कंटेंट समझकर) ब्लॉक किया गया था। इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही उनका अकाउंट लॉक हो गया। दरअसल, ट्विटर ऐल्गोरिदम ने इस टीजर वीडियो को पॉर्नोग्राफिक कंटेंट समझा और यूजर के अकाउंट को लॉक कर दिया। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
Twitter ने वीडियो को समझा पॉर्न
ट्विटर (Twitter) पर शेयर इस वीडियो में iPhone 12 Mini को कई एंगल से शोकेस किया गया गया था और यह समझना मुश्किल है कि ट्विटर ने इसे पॉर्नोग्राफिक कंटेंट कैसे समझ लिया। ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक इस वीडियो ने किसी की इजाजत के बगैर प्राइवेट/इंटीमेट मीडिया शेयरिंग के नियमों को तोड़ा है। यूजर ने बताया कि ट्विटर ने मेरा अकाउंट 12 घंटों तक iPhone का इंट्रो वीडियो पोस्ट करने के लिए लॉक रखा। Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
उन्होंने बताया, ‘ट्विटर ने इस वीडियो को इंटीमेट/न्यूडिटी कंटेंट में मार्क किया। 12 घंटों के बाद उन्होंने मेरे अकाउंट को अनलॉक किया, लेकिन वीडियो वाले ट्वीट को डिलीट करने को कहा, जिसके बाद मैंने ट्विटर के गलत फैसले के खिलाफ अपील की।’ चावला ने बताया कि अपील के बाद उनके अकाउंट को अगले 24 घंटों के लिए वापस लॉक कर दिया गया। बाद में उन्होंने ट्विटर इंडिया पॉलिसी टीम से संपर्क कर अपने अकाउंट को अनलॉक कराया। Also Read - Realme X7 and X7 Pro 5G Launch: 4 फरवरी को लॉन्च होगा रियलमी का अगला फ्लैगशिप!
खास बात यह है कि ट्विटर पर कई एडल्ड कंटेंट को सेंसिटिव मार्क के साथ अलाउ किया जाता है। ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में बताया है कि ऐसा करने से यूजर्स को विकल्प मिलता है कि कौन इस कंटेंट को देखना चाहता है और कौन नहीं। यूजर्स को इस कंटेंट को देखने से पहले एकनॉलेज करना होता है, उससे पहले इस प्रकार के कंटेंट दिखाई नहीं देते हैं।