Twitter एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को DM (डाइरेक्ट मैसेज) करने के लिए एक नया तरीका देगा। ट्विटर ने बताया कि किसी यूजर के DM में बातचीत शुरू करने के लिए अब आप उनकी ट्वीट पर मौजूद एक लिंक पर क्लिक करके सीधे मैसेज में जा सकते हैं। Also Read - Twitter पर Elon Musk ने बनाया एक 'अनोखा' रिकॉर्ड, बराक ओबामा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लिस्ट में हुए शामिल
प्लैटफॉर्म का कहना है कि यह लिंक ट्वीट्स में DM आइकन की तरह नजर आएगी। शायद यह ट्वीट पर मौजूद रिप्लाई और रीट्वीट के बटन जैसा ही दिखेगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग Twitter के iOS ऐप पर शुरू हुई है मगर इस बारे में कई यूजर्स ने आपत्ति भी जताई। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - TweetDeck की जगह लेने आ गया Twitter का नया ऐप Tweeten, फीचर्स की है भरमार
Twitter DM शॉर्टकट बटन
NYC पब्लिक डिफेंडर Eliza Orlins ने कहा कि ट्विटर का नया फीचर यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इनका कहना है कि अगर DM भेजने के लिए यूजर को ट्वीट ऑथर की प्रोफाइल पर भी ना जाना पड़े, तो यह प्लैटफॉर्म पर हरेसमेंट को बढ़ाएगा। Also Read - Twitter की भारत में बढ़ी मुश्किल, सरकार ने दिया IT Rules मानने का आखिरी 'अल्टीमेटम'
Please don’t do this.
One extra step of having to go to someone’s profile to send a DM cuts back on harassment.
This is almost never about “starting a conversation,” when people are sending unsolicited DMs.
At least give us a safety feature to not allow this on our tweets.
— Eliza Orlins (@elizaorlins) February 4, 2022
इन्होंने कहा कि अनचाहे मैसेज को “बातचीत शुरू करना” नहीं कह सकते। ये आगे कहती हैं, ”कमज कम हमें यह सेफ्टी फीचर दें कि हम इसे अपनी ट्वीट पर बंद रख सकें।”
.@TwitterSupport, please work on ways to prevent harassment not encourage it. This will only make your platform less safe from women and minorities.
— Amy Diehl, Ph.D. (@amydiehl) February 6, 2022
Why is every single thing you do seemingly designed to encourage easier harassment? Honest to God, have any of you ever actually used your own site?
— Alisha Grauso (@AlishaGrauso) February 5, 2022
This is not a good idea.
If @TwitterSupport or @TwitterSafety paid any attention to what the women on this platform scream, on the daily, the company would know this.
— Kevin Byers (@KevinMByers) February 4, 2022
https://t.co/qqPqIYSLM8 pic.twitter.com/0X8av6nUnx
— Nicole (@Nicole__Meiner) February 5, 2022
The Verge पब्लिकेशन का भी मानना है कि DM का शॉर्टकट बहुत सारी डिक्कतों को जन्म दे सकता है। मगर ट्विटर प्रवक्ता ने बताया कि नया फीचर एक यूजर की DM प्राइवसी सेटिंग को नहीं बदलेगा। इन्होंने पब्लिकेशन से कहा:
“यह विशेष प्रयोग किसी के DM की वर्तमान सेटिंग को नहीं बदल रहा है। हम हमेशा ट्विटर पर लोगों के लिए DM को अधिक सुलभ और मूल्यवान बनाने के तरीके तलाश रहे हैं, और वे हमेशा नियंत्रण में रहेंगे: हर किसी के पास अपनी सेटिंग्स में अपने DM को बंद करने की क्षमता है।”