इस साल को खत्म होने में अब कुछ ही समय बचा है। वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस साल भी भारत में ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बड़ी ही है। आज के समय में देश और दुनिया में होने वाले हर बड़ी खबर की जानकारी हमें ट्विटर के माध्यम से मिल जाती है। बॉलीवुड से लेकर राजनीति या खेल हर क्षेत्र की खबरें इस साल ट्विटर पर छाई रहीं। साल खत्म होते-होते एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस साल ट्विटर पर ट्रेंड होने वाले टॉप हैशटैग्स के बारे में बताया गया है। Also Read - Twitter ने 46,000 से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
Also Read - Twitter पर Elon Musk ने बनाया एक 'अनोखा' रिकॉर्ड, बराक ओबामा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लिस्ट में हुए शामिलइस साल #CT17 to Women’s World Cup #WWC17 और #GST से लेकर #JusticeForJallikattu जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड पर रहे। ट्विटर का कहना है कि भारत का मनोरंजन उद्योग इस वर्ष वैश्विक वार्तालाप का केंद्र बिन्दु बना रहा। बाहुबली 2 और Mersel जैसी फिल्मों ने कई बाधाएं तोड़ीं। साथ ही वर्ष के सबसे प्रभावशाली क्षण का नेतृत्व किया। कस्टम ट्विटर इमोजी प्राप्त करने वाली पहली सबसे बड़ी तमिल फिल्म बनने के बाद, मर्सल ने दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों को प्रभावित किया। #Mersal इस साल टॉप हैशटैग ट्रेंड रहा। Also Read - TweetDeck की जगह लेने आ गया Twitter का नया ऐप Tweeten, फीचर्स की है भरमार
दक्षिण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म Mersal जीएसटी को लेकर विवादों में रही थी। बीजेपी का कहना था कि फिल्म में मौजूद एक सीन से लोगों को जीएसटी के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। वहीं, बाहुबली का सिक्युल इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म थी। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
रियलिटी शो बिग बॉस का 11वां सीजन चल रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी यह शो विवादों में घिरा हुआ है। इसकी बड़ती लोकप्रियता के चलते #BigBoss11 टॉप ट्रेंड पर रहा।
वहीं, इस साल भारत सरकार ने तमाम टैक्स खत्म करके एक जुलाई से GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू किया था। GST लागू होने के बाद सरकार को कई राज्यों में व्यापारियों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था। इस बारे में ट्विटर पर लोगों ने काफी ट्विट किए थे। इस लिस्ट में नोटबंदी की सालगिरह, Jallikattu के लिए जस्टिस, राष्ट्रपति का इलेक्शन, सुप्रीम कोर्ट का ट्रिप्ल तलाक पर बैन और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जैसे मुद्दे ट्विटर पर छाए रहे।
इस साल सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद #Diwali ट्रेंड करने लगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी थी। वहीं, आठ ‘चैंपियन’ टीमों के बीच होने वाला ‘मिनी क्रिकेट वर्ल्ड कप’ के समय #ct17 ट्रेंड पर रहा। वहीं, 2017 का महिला क्रिकेट विश्व कप 26 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला गया था। इस समय #WWC17 ट्रेंड पर रहा।
इसके अलावा इस साल पीएम मोदी, सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली जैसे स्टार टॉप 10 में शामिल हैं।’ आश्चर्यजनक रूप से टॉप 10 की लिस्ट में से प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान बाहर हो गए हैं। हालांकि अक्षय कुमार को फॉलो करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और उन्होंने साल 2017 में आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है।