माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर अब तक कई बड़े बदलाव कर चुकी है। इस कड़ी में अब कंपनी आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म से For You टाइमलाइन हटाने वाली है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर रिकमेंडेड ट्वीट्स (Tweets) नहीं मिलेंगे। आपको बता दें कि ट्विटर ने शुक्रवार को फॉर यू टैब को रोलआउट किया था, जो अभी एंड्रॉइड, आईओएस के साथ वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Also Read - Twitter ला रहा इन-ऐप करेंसी Coins, क्रिएटर्स को कमाई में मिलेगी मदद
Elon Musk ने किया ट्वीट
Next Twitter update will remember whether you were on For You (ie recommended), Following or list you made & stop switching you back to recommended tweets Also Read - Twitter के यूजर इंटरफेस में इस हफ्ते से होंगे ये बड़े बदलाव, Elon Musk ने की घोषणा
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2023 Also Read - Twitter ने भारतीय यूजर्स पर लिया बड़ा ऐक्शन, बैन किए 48 हजार से ज्यादा अकाउंट
ट्विटर के नए मालिक Elon Musk ने ट्वीट कर फॉर यू टैब से जुड़ी जानकारी साझा की है। मस्क ने ट्वीट कर लिखा है कि ट्विटर पर आने वाले अपडेट के बाद यूजर रिकमेंडेड ट्वीट्स नहीं देख पाएंगे। हालांकि, उन्होंने ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी है कि अपडेट को कब तक रिलीज किया जाएगा। उम्मीद है कि लेटेस्ट अपडेट को अगले महीने की शुरुआत में रोलआउट किया जा सकता है।
ट्वीट कर सकेंगे बुकमार्क
मस्क ने यह भी घोषणा की कि ट्विटर ऐप को अपडेट किया गया है, जिससे यूजर सीधे ट्वीट को बुकमार्क कर सकेंगे। किसी भी ट्वीट को सिंगल टैप में बुकमार्क किया जा सकेगा। इसके अलावा आने वाले महीनों में ट्रांसलेशन फीचर को भी रोलआउट किया जाएगा, जो अपने आप किसी भी ट्वीट का अनुवाद करने में सक्षम होगा।
In coming months, Twitter will translate & recommend amazing tweets from people in other countries & cultures
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2023
पिछले साल व्यू काउंट फीचर हुआ रोलआउट
याद दिला दें कि ट्विटर ने पिछले साल दिसंबर में व्यू काउंट फीचर पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने ट्वीट पर व्यू काउंट देख सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो यूजर को प्लेटफॉर्म उनके ट्वीट पर आए व्यूज की जानकारी मिलेगी। यह फीचर काफी हद तक यूट्यूब के व्यू काउंट के जैसा है।