ShwetaYourMicIsOn, #Shweta और #ShwetaZoomCall जैसे शब्द पिछले दो दिनों से माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर ट्रेंड कर रहे हैं। श्वेता ने ऐसा क्या कर दिया कि इंटरनेट पर हर तरफ उसकी की चर्चा हो रही है। बता दें कि जिस गलती की वजह से श्वेता इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है, वह किसी भी इंसान (टीम्स या जूम कॉल यूजर) से हो सकती है। दरअसल, श्वेता एक ग्रुप कॉल के दौरान अपना माइक ऑफ करना भूल गई और उसकी सारी बातें इंटरनेट पर आ गई हैं। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
ग्रुप कॉल के दौरान श्वेता अपनी दोस्त राधिका से फोन पर बात करती रहती है, जिसमें उसने कई सिक्रेट से पर्दा उठा दिया है। हालांकि, इस दौरान ग्रुप कॉल पर मौजूद हर व्यक्ति श्वेता से उसका फोन ऑफ करने के लिए कहता है, लेकिन श्वेता किसी की भी बात नहीं सुनती है। इस कॉल के अंत में एक व्यक्ति बोलता है, ‘कोई नहीं, अब ये सिक्रेट 111 लोग और जानते हैं।’ Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
Big Boss: Our Show is number one reality tv show in India Also Read - Made in India Apps: WhatsApp, Twitter, Google Maps के ये हैं 'देसी' विकल्प
Le Shweta: Watch my Zoom meeting#Shweta pic.twitter.com/yV0HeuFX2R
— Garv (ਗਰਵਿਤ) (@imgarvmalik) February 18, 2021
श्वेता पंडित भी फंसी
सिंगर श्वेता पंडित भी इस ट्रेंड में फंस गई। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें कोई आइडिया ही नहीं है, वह ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रही हैं। घंटों ट्विटर पर #ShwetaYourMicIsOn ट्रेंड होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक ग्रुप कॉल के दौरान माइक ऑफ करना भूल जाना श्वेता को कितना भारी पड़ा है।
Meanwhile me:
I have no idea why am i trending worldwide #Shweta #Pandit 😳— Shweta Pandit (@ShwetaPandit7) February 18, 2021
Everyone shouted #shwetayourmicison
Meanwhile teacher ; pic.twitter.com/fDkweNFQCj
— Vikas Gupta (@theimmatureboy) February 19, 2021
Shweta की गलती आप ना करें
Microsoft Teams या Zoom Group Call के दौरान इस तरह के हादसे कई बार होते रहे हैं। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के बाद ज्यादातर लोगों ने वर्क फ्रॉम होम ले लिया। इतना ही नहीं स्कूल और कॉलेज में भी ऑनलाइन क्लासेस चलने लगी, जिसमें ग्रुप कॉल के जरिए स्टूडेंट्स को पढ़ाया गया। अगर आप भी उन लोगों में से एक है, जो Microsoft Teams या Zoom Group Call में हिस्सा लेते हैं। ऐसे में जब आप बोल ना रहें हो, तो आपको अपना माइक ऑफ (Mic Mute) रखना चाहिए।