फेसबुक और व्हॉट्सऐप पर डेटा की सुरक्षा की चिताएं बढ़ी हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ट्विटर ने एक ‘सीक्रेट’ एनक्रिप्टेड मैसेज फीचर पर काम शुरू किया है। यह फीचर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर को संवेदनशील संचार के लिए अधिक सुरक्षित बना सकती है। टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया कि इस फीचर के साथ ट्विटर को एक्रिप्टेड मैसेज को लेकर विकल्पों को शुरू करने की उम्मीद है, जिसमें गुप्त बातचीत करना और सुरक्षित संपर्क को सत्यापित करने के लिए एनक्रिप्शन कुंजी शामिल है। Also Read - Twitter यूजर्स को मिलेगी YouTube वाली फील, रोल आउट हुआ यह तगड़ा फीचर
Also Read - Facebook-Instagram से कमाई होगी आसान, Meta ने अनाउंस किए 5 नए फीचर्स Also Read - Twitter पर अब लिख सकेंगे लंबे पोस्ट, आ रहा है आपके काम का धांसू फीचरएक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम) का विकल्प पहली ट्विटर के एपीके में देखने को मिला है, जिसमें कंपनी द्वारा परीक्षण किए जा रहे सुविधाओं का कोड मुहैया कराया जाता है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप वाट्स एप अपने सभी वार्तालापों में ‘एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन’ का उपयोग करता है।
इसे मैसेंजर में भी चुना जा सकता है। कहा जा रहा है कि पिछले हफ्ते वाट्स एप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान कुओम ने पैरेंट कंपनी फेसबुक द्वारा वाट्स एप पर उपलब्ध निजी डेटा का उपयोग करने और उसके एनक्रिप्शन को कमजोर करने की कोशिशों के कारण अपना पद छोड़ दिया था।