यदि आप कोई कारोबार करते हैं तो आप व्हाट्सएप (WhatsApp) बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं। इस अकाउंट पर आपको कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो आपको स्टैंडर्ड अकाउंट में नहीं मिलते हैं। इनमें से ही एक फीच है कैटलॉग क्रिएट करने का है। इस फीचर की मदद से कारोबारी अपने आइटम का कैटलॉग क्रिएट कर सकते हैं, जो उन्हें बेचना हो। एक नए एडिशन के बाद यह फीचर और भी आसान हो गया है। व्हाट्सएप (WhatsApp) बिजनेस पर जुड़े इस फीचर की मदद से यूजर्स कारोबारियों के कैटलॉग को ज्यादा आसान तरीके से देख सकते हैं। Also Read - Telegram मेंं जुड़े WhatsApp वाले कई फीचर्स, चैटिंग (Chatting) का बदलेगा अंदाज
WhatsApp ने जोड़ा नया फीचर
पहले यूजर्स को कॉन्टैक्ट के नाम पर चैट में टैप करना होता था या फिर व्यू कॉन्टैक्ट पर जाना होता था, जिसके बाद वह कैटलॉग को एक्सेसर कर पाते थे। अब डेवलपर्स ने कॉलिंग बटन के बगल में ही शॉपिंग के लिए भी एक बटन जोड़ दिया है, जो सीधे आपको सेल आइटम्स तक लेकर जाता है। इस बदलाव के बाद यूजर्स को कैटलॉग एक्सेस करने के लिए ज्यादा स्टेप फॉलो नहीं करने होंगे। यह फीचर तेजी से रोलआउट हो रहा है। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
यदि आपको यह फीचर अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर बिजनेस अकाउंट्स के चैट के वक्त यह विकल्प नजर नहीं आ रहा है तो आपको व्हाट्सएप अपडेट करना चाहिए। व्हाट्सएप ने हाल के दिनों में कई फीचर्स को दोनों रेगुलर और बिजनेस अकाउंट पर जोड़ा है। इनमें क्यूआर स्कैनर जैसे फीचर शामिल हैं, जिनकी मदद से कॉन्टैक्ट को जोड़ना आसान है और उनसे चैट करना भी आसान हो गया है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप ने कैटलॉग शेयरिंग, एनिमेटेड स्टीकर जैसे फीचर जोड़े गए हैं। साथ ही वीडियो कॉल के दौरान किसी वीडियो को एक्सपैड करने का विकल्प भी दिया गया है। हाल में ही व्हाट्सएप ने एक सर्च विकल्प को भी जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से किसी भी आइटम को सर्च कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने नया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल भी जारी किया है। वहीं नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्सएप को भारत में अपनी पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay शुरू करने की इजाजत दे दी है। NPCI ने बताया है कि कंपनी इस फीचर को ग्रेडेड मैनर में शुरू कर सकती है और अधिकतम 2 करोड़ रजिस्टर यूपीआई यूजर्स के साथ ही इस फीचर को शुरू करने की इजाजत फिलहाल मिली है।