व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए Advanced Search Mode लेकर आई है। यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए इनेबल किया गया है, जिसका मतलब है कि Advanced Search Mode सिर्फ उन बीटा यूजर्स को ही नजर आएगा, जो लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फीचर को पहले भी कई बार स्पॉट किया गया है और अब यह बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप (WhatsApp) एक्सपायरिंग मैसेज फीचर को भी बेहतर कर रहा है। नए स्क्रीनशॉट से इस फीचर की हल्की झलक देखने को मिलती है। हालांकि अब यह देखना खास होगा सभी यूजर्स के लिए जारी होने के बाद यह फीचर कैसे काम करता है। Also Read - WhatsApp Privacy Policy New Update: क्या 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप?
WhatsApp के नए फीचर्स
व्हाट्सएप के नए फीचर Advanced Search Mode की बात करें तो यह फीचर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को WABetaInfo द्वारा स्पॉट किया गया है। कुछ यूजर्स ने इस फीचर को WhatsApp v2.20.197.7 beta और WhatsApp v2.20.197.10 beta पर स्पॉट किया गया है। यह दोनों ही वर्जन एंड्रॉयड बीटा के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप इस फीचर को सर्वर साइड से कुछ बीटा टेस्टर के लिए इनेबल किया जा रहा है। Also Read - इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp, इस तरह लें डेटा बैकअप
यह गतिविधि थोड़ी स्लो है, क्योंकि व्हाट्सएप इसमें कोई बग या क्रैश नहीं चाहता है। एक बार एक्टिवेट होने के बाद व्हाट्सएप का एडवांस सर्च फीचर यूजर्स को फोटो, वीडियो, लिंक, जीआईएफ, ऑडियो और कुछ डॉक्यूमेंट सर्च करने में मदद करेगा। लेटेस्ट WhatsApp v2.20.197.10 beta एंड्रॉयड पर एक्सपायरिंग मैसेज फीचर भी देखा गया है। यह फीचर कैसे काम करेगा और लॉन्च होने के बाद कैसा हो सकता है इसकी जानकारी सामने आई है। Also Read - WhatsApp यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा कॉलिंग का मजा, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर किसी भी चैट के लिए किसी द्वारा ऑन ऑफ किया जा सकता है। जबकि ग्रुप में यह फीचर सिर्फ ग्रुप एडमिन के पास होगा और मैसेज भेज व प्राप्त कर सकता है। एक बार इस फीचर को इनेबल करने के बाद नए मैसेज सात दिनों के अंदर गायब हो जाएंगे। चैट के अतिरिक्त मीडिया भी एक्सपायर हो जाएगी। लेकिन कुछ इमेज और वीडियो एक्सपायर होने से पहले सेव किए जा सकते हैं। यहां तक एक्सपायरिंग मैसेज भी end-to-end encrypted होंगे।