WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता आया है। इनमें Message Yourself और Poll जैसे शानदार फीचर शामिल हैं। अब कंपनी ने कैप्शन फीचर रोलआउट कर दिया है, जिसकी मदद से iOS यूजर फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेजने के साथ उसमें कैप्शन जोड़ सकेंगे। इसे जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा। Also Read - WhatsApp जल्द लेकर आएगा कमाल का फीचर, यूजर स्टेटस पर लगा सकेंगे वॉइस नोट्स
चुनिंदा यूजर्स को मिला Caption फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने iOS 22.23.77 अपडेट रिलीज किया है, जिसमें यूजर्स को फोटो, वीडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट भेजने के दौरान कैप्शन जोड़ने की सुविधा मिली है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए प्लेटफॉर्म पर आए बग को भी ठीक किया गया है। Also Read - WhatsApp iOS ग्रुप एडमिन को मिला नया शॉटकट, अब आसानी से मेंबर्स से कर सकेंगे चैट
फिलहाल, यह फीचर कुछ चुनिंदा WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में कैप्शन फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। Also Read - WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना है बहुत आसान, अपनाएं सिंपल ट्रिक
रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि यूजर को इमेज फॉरवर्ड करते वक्त नीचे की तरफ कैप्शन जोड़ने का विकल्प मिलेगा। यदि यूजर व्हाट्सऐप पर कैप्शन के साथ इमेज या दस्तावेज नहीं भेजना चाहते हैं, तो वह क्रॉस बटन पर प्रेस करके कैप्शन को हटा भी सकते हैं।
इस फीचर की चल रही है टेस्टिंग
वर्तमान में केवल मोबाइल और वेब व्हाट्सऐप यूजर्स को ही कॉन्टैक्ट शेयर करने का विकल्प मिलता है। लेकिन अब यह सुविधा विंडोज यूजर्स को भी मिलने जा रही है। क्योंकि कंपनी कॉन्टैक्ट कार्ड फीचर को विंडोज ऐप में जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कॉन्टैक्ट फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
हाल ही में रोलआउट हुए ये शानदार फीचर
WhatsApp ने हाल ही में Message Yourself फीचर स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। इसकी मदद से यूजर्स अपने आप को टेक्स्ट, फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले पोल फीचर को रिलीज किया था, जिसका उपयोग सिंगल व ग्रुप चैट में किया जा सकता है। यूजर्स को पोल में जोड़ने के लिए 12 ऑप्शन भी मिलते हैं।