WhatsApp Data Leak की खबरों को Meta की इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप ने नकार दिया है। कंपनी ने कहा कि 487 मिलियन यानी 48.7 करोड़ यूजर्स का डेटा नहीं लीक हुआ है। WhatsApp ने चर्चित कम्युनिटी फोरम Cybernews के डेटा चोरी वाले दावों को गलत बताया है। कम्युनिटी फोरम ने दावा किया था कि 84 देशों के 487 मिलियन यूजर्स का डेटा चोरी हो गया है, जिनमें 32 मिलियन यूजर्स अमेरिका, 11 मिलियन यूजर्स यूके (ब्रिटेन) और 10 मिलियन यूजर्स रूस के हैं। Also Read - Twitter के आ गए इतने बुरे दिन? बेचे जा रहे ऑफिस के सामान
WhatsApp ने बताया अफवाह
पिछले दिनों Cybernews ने कई स्क्रीनशॉट्स के जरिए दावा किया था कि 487 मिलियन यूजर्स का डेटा चोरी हो गया है। WhatsApp ने प्रवक्ता ने IANS को बताया कि इन स्क्रीनशॉट्स में डेटा चोरी होने का कोई भरोसेमंद सबूत नहीं है। इन स्क्रीनशॉट्स में केवल यूजर्स के फोन नंबर दिखाए गए हैं, न कि वॉट्सऐप यूजर की जानकारियां। Also Read - WhatsApp जल्द लेकर आएगा कमाल का फीचर, यूजर स्टेटस पर लगा सकेंगे वॉइस नोट्स
साइबरन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स के पास करीब 50 करोड़ WhatsApp यूजर्स के फोन नंबर मौजूद हैं। हैकर्स ने इजिप्ट के 45 मिलयन, इटली के 35 मिलियन, साऊदी अरब के 29 मिलियन, फ्रांस के 20 मिलियन और तुर्की के 20 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक किया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हैकर्स अमेरिकी यूजर्स का डेटा 7,000 डॉलर यानी 5.6 लाख रुपये में बेच रहे थे। Also Read - Twitter पर नहीं दिखेगा एक भी विज्ञापन, जल्द लॉन्च होगा नया सब्सक्रिप्शन प्लान
Twitter के लाखों यूजर्स का डेटा लीक!
WhatsApp के अलावा Twitter के 5.4 मिलियन यूजर्स के डेटा लीक की खबरें भी सामने आ रही हैं। BleepingComputer की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्विटर का अब तक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच है। इस डेटा लीक में यूजर्स के निजी फोन नंबर लीक हुए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसा Twitter API में आए एक बग की वजह से हो सकता है। सिक्योरिटी एनालिस्ट Chad Loader ने ट्विटर के इस डेटा लीक को रिपोर्ट किया था। हालांकि, अभी तक ट्विटर की तरफ से इस डेटा लीक को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए ज्यादातर यूजर्स यूरोप, अमेरिका और इजराइल से हैं। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स को फ्रांस के 13.78 लाख ट्विटर यूजर्स के फोन नंबर की डिटेल भी मिली है। इस तरह कुल मिलाकर करीब 17 मिलियन ट्विटर यूजर्स का डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है।