Whatsapp ने अपने डिसअपियरिंग मैसेज फीचर के बारे में इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी। अब इस फीचर को भारत में रोल आउट कर दिया गया है। यह फीचर फिलहाल Whatsapp मेन और Whatsapp Business दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। साथ, ही इस फीचर को Android, iOS के साथ-साथ Web प्लेटफॉर्म पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर के इनेबल होने के बाद आपके चैट्स 7 दिनों के बाद अपने आप डिसअपियर यानी कि गायब हो जाएंगे। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने इसके लिए 7 दिनों का टाइम लिमिट सेट किया है। अगर, आपने किसी चैट में यह फीचर इनेबल कर दिया तो 7 दिनों के बाद उस व्यक्ति के साथ किए गए सभी चैट्स 7 दिनों में गायब हो जाएंगे। ये वन-ओ-वन के साथ-साथ ग्रुप मैसेज के लिए भी काम करता है। आइए, जानते हैं कि इस फीचर को कैसे इनेबल करते हैं। Also Read - Flipkart Sale: 35 हजार रुपये से कम में 50-inch वाले Top 5 Smart TV
इस तरह करें इनेबल
सबसे पहले अपने Whatsapp ऐप को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें। इसके लिए आपको Google Play Store या Apple App Store पर जाना होगा। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
अपडेट होने के बाद आपको अपने ऐप में जाकर कॉन्टैक्ट इंफो में जाना होगा। ध्यान रहे कि यह फीचर वन-ओ-वन या ग्रुप के साथ ही काम करता है। ऐसे में आप एक बार में किसी एक कॉन्टैक्ट या फिर ग्रुप में इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
कॉन्टैक्ट या ग्रुप इंफो में जानें के बाद स्क्रॉल करने पर आपको डिसअपियरिंग मैसेजेज का विकल्प मिलेगा। यह फीचर डिफॉल्ट में डिसेबल रहता है। ऐसे में आपको इस पर टैप करके ऑन करना होगा।
इस पर टैप करते ही एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें जाकर आप इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। दोबारा से यही प्रोसेस फॉलो करके आप इसे डिसेबल भी कर सकते हैं।
फीचर में हैं खामियां
हालांकि, इस फीचर में कुछ लिमिटेशन्स और खामियां भी हैं। चैट डिसअपियर होने के बाद भी सर्च में दिखाई देगा। साथ ही, कोई कोटेड चैट कभी डिसअपियर नहीं होगा। इसके अलावा फॉरवार्डेड मैसेज भी गायब नहीं होंगे जब तक ये ऑरिजीनल चैट में डिसअपियर न किया जाए। हालांकि, इस फीचर में टाइम लिमिय सात दिनों की दी गई है। ऐसे में यूजर्स इसे इनेबल करके भूल भी सकते हैं। इसलिए जिस भी कॉन्टैक्ट में यह फीचर इनेबल करेंगे उनके बारे में आपको याद रखना होगा, नहीं तो हर सातवें दिन आपके चैट्स गायब हो जाएंगे।