व्हॉट्सएप यूजर्स काफी दिनों से ग्रुप कॉलिंग फीचर का इंतजार कर रहे थे, अब कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च कर दिया है। व्हॉट्सएप ने इस नए फीचर को iOS और Android Beta यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस फीचर की घोषणा सबसे पहले फेसबुक के सालाना F8 कॉन्फ्रेंस में हुई थी। अब व्हॉट्सएप ने इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए पेश कर दिया है। Also Read - Messenger चैटबॉट की मदद से चल रहा नया स्कैम, Facebook अकाउंट झटके में होता है हैक
Also Read - Whatsapp पर भी अब बना सकेंगे अपना 'अवतार', चैटिंग और वीडियो कॉल होगी मजेदार Also Read - Facebook Groups में आ रहा Discord का सबसे बेहतरीन फीचर, जानें क्या होगा खासव्हॉट्सएप ग्रुप कॉलिंग फीचर को iOS 2.18.52 और Android beta 2.18.145+ वर्जन के लिए लॉन्च किया गया है। यूजर्स इस फीचर को अब अपने फोन पर अपडेट कर सकते हैं।
WABeta Info ने सबसे पहले इस फीचर के लॉन्च होने की जानकारी दी है। इस फीचर के जरिए व्हॉट्सएप यूजर्स एक बार में कई लोगों से ग्रुप कॉलिंग कर पाएंगे। अभी तक व्हॉट्सएप पर एक ही व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग हो पाती है।