साल 2020 जा रहा है और इस साल व्हाट्सएप ने कई नए फीचर अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जोड़े हैं। व्हाट्सएप (WhatsApp) ने कई अपडेट अपने एप को प्रदान किए हैं। इनमें से कुछ फीचर्स ने व्हाट्सएप (WhatsApp) के मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर किया गया है, जबकि कुछ फीचर्स ने एप को नया रूप ही प्रदान कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं साल 2020 में व्हाट्सएप पर आए नए फीचर्स पर… Also Read - नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद दवाब में WhatsApp, पहली बार शेयर किया ऐसा स्टेटस
WhatsApp पर इस साल नए फीचर्स
व्हाट्सएप पेमेंट:
व्हाट्सएप ने इस फीचर को National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर Unified Payment Interface (UPI) को इस्तेमाल करते हुए विकसित किया है। यह एक रियल टाइम पेमेंट फीचर है, जिसे 160 से अधिक का बैंक का सपोर्ट मिला है। Also Read - Alert! Google Search में दिखे WhatsApp Web Users के मोबाइल नंबर
Also Read - Signal Down : सिग्नल ऐप पर यूजर्स की बाढ़, फिर से क्रैश हुआ सर्वर
डिसअपीयरिंग मैसेज:
जैसा कि नाम से ही साफ है इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स मैसेज सेंड कर सकते हैं, जो कुछ वक्त बाद डिसअपीयर हो जाएगा। यह मैसेज 7 दिनों बाद डिसअपीयर हो जाता है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप कन्वर्सेशन को और भी प्राइवेट किया जा सकता है।
रिडिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल:
इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप चैट के फॉरवर्डेड टेस्ट, पिक्चर और वीडियो को व्यवस्थित कर सकते हैं। नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को व्हाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था।
म्यूट ऑल्वेज:
इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स ग्रूप या पर्नल चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं।
कस्टमाइजेबल वॉलपेपर:
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को और भी ज्यादा पर्सनल बना सकते हैं। इसके साथ ही कस्टमाइज वॉलपेपर का इस्तेमाल कर यूजर्स प्रत्येक चैट को अलग अलग भी कर सकते है।
एडवॉन्स सर्च ऑप्शन:
इस विकल्प की मदद से यूजर्स फोटोज, वीडियो, जीआईएफ के साथ साथ डॉक्यूमेंट और लिंक्स फील्टर के साथ सर्च कर सकते हैं। जिससे किसी भी चीज को व्हाट्सएप पर ढूंढना आसान हो जाता है।
एनिमेटेड स्टिकर:
व्हाट्सएप पर स्टिकर का इस्तेमाल इमोशन एक्सप्रेस करने के लिए किया जाता है। व्हाट्सएप क्या किसी भी मैसेजिंग एप पर इनका इस्तेमाल इसीलिए किया जाता है। व्हाट्सएप ने इसे और मजेदार बनाते हुए एनिमेटेड स्टिकर पैक जोड़ा है, जो ज्यादा बेहतर तरीके कम्यूनिकेट करने में मदद करता है।
क्यू आर कोड:
व्हाट्सएप ने हाल में ही एक नया तरीका जोड़ा है, जिसकी मदद से आप अपने कॉन्टैक्ट को एड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद वह दूसरे यूजर को अपनी कॉन्टैक्ट बुक में जोड़ सकेंगे।
ग्रुप वीडियो कॉल:
यह इस साल व्हाट्सएप पर आएग सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है। लॉकडाउन के इस दौर में वर्चुअल कॉल्स ही बहुत से लोगों के लिए एक मात्र विकल्प रहा है, जिसकी मदद से वह एक दूसरे से संपर्क कर सके हैं। ऐसे में व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद से एक वक्त पर 8 यूजर्स कनेक्ट हो सकते हैं। व्हाट्सएप ने इस फीचर में फुल स्क्रीन वीडियो का मोड भी जोड़ा है।
डार्क मोड:
डार्क मोड थीम को व्हाट्सएप ने अब डेस्कटॉप और कंप्यूटर तक फैला दिया है। इस थीम की मदद से यूजर्स की आंखों पर कम से कम जोर पड़ता है।