WhatsApp एक ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहा है, जहां पर यूजर्स भेजे हुए मैसेज को ‘सभी के लिए’ 2 दिनों के बाद भी डिलीट कर पाएंगे। मौजूदा वक्त पर भेजे हुए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने की टाइम लिमिट लगभग एक घंटे की है। WABetaInfo की खबर के मुताबिक, WhatsApp अब इस लिमिट को 2 दिन और 12 घंटे तक बढ़ा रहा है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - WhatsApp प्रोफाइल फोटो पर लगा सकेंगे अपना अवतार, जल्द आ रहा मजेदार फीचर
WhatsApp iOS में बढ़ रही मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट
WABetaInfo ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि एंड्रॉइड डिवाइस के लिए मौजूद WhatsApp के बीटा वर्जन 2.22.15.8 में यूजर्स को भेजे हुए मैसेज सभी के लिए डिलीट करने के लिए 2 दिन और 12 घंटे तक का टाइम दिया जा रहा है। अब यही अपडेट WhatsApp के iOS बीटा वर्जन 22.15.0.73 पर रोल आउट किया गया है। Also Read - WhatsApp ला रहा नया फीचर, मिलेगा मोबाइल नंबर छिपाने का ऑप्शन
WABetaInfo ने फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा: Also Read - Facebook Messenger में आ रहा WhatsApp वाला प्राइवेसी फीचर, हर चैट और कॉल होगी सिक्योर
“हम जानते हैं कि पिछली सीमा 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड थी, लेकिन जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, हमने एक घंटे पहले भेजे गए एक संदेश को हटाने की कोशिश की और विकल्प “सभी के लिए हटाएं” अभी भी दिखाई दिया, तो यह जांचने का सबसे अच्छा तरीका है कि यह सुविधा आपके व्हाट्सएप अकाउंट के लिए पहले से उपलब्ध है या नहीं। यदि ‘सभी के लिए हटाएं’ दिखाई नहीं देता है, तो चिंता न करें: एक और बीटा अपडेट होगा जो आपके खाते के लिए सुविधा उपलब्ध कराएगा।”
जैसा कि हमने बताया, भेजे हुए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने की टाइम लिमिट को WhatsApp के एंड्रॉइड और लेटेस्ट iOS बीटा ऐप्स में बढ़ाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही ऐप के स्टेबल वर्जन में भी यह फीचर ऐक्टिव हो जाएगा।
हाल ही में WhatsApp ने अपने नए अपडेट के साथ यूजर्स को मैसेज रिएक्शन के लिए सभी इमोजी इस्तेमाल करने का फीचर दिया था। इसके बाद कंपनी अपने स्टेटस सेक्शन में भी बड़ा बदलाव करने वाली है।
WABetaInfo की खबर के मुताबिक, WhatsApp एक नया फीचर जोड़ने वाला है, जिसके तहत यूजर्स को स्टेटस में तस्वीरें और वीडियो के साथ-साथ वॉइस नोट शेयर करने की सुविधा मिलेगी। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया गया है, जिसमें आप इस फीचर की झलक देख सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।