WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया ड्रॉइंग फीचर ला रहा है। इस ड्रॉइंग टूल की मदद से यूजर्स फोटो और वीडियो पर ड्रॉइंग कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब एंड्रॉयड यूजर किसी भी फोटो और वीडियो को पहले से बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानें। Also Read - WhatsApp ला रहा नया ऑप्शन, देख सकेंगे ग्रुप के Ex मेंबर्स की लिस्ट
WhatsApp का यह नया फीचर ऐसे करेगा काम
व्हाट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, यह नया फीचर Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में पहले से मौजूद पेंसिल टूल का ही विस्तार होगा। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में एक ड्रॉइंग टूल ऐड करने वाला है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इस टूल के तहत फोटो और वीडियो पर ड्रॉइंग करने के लिए 2 नई पेंसिल ऐप में ऐड की जाएंगी। Also Read - WhatsApp ग्रुप छोड़ने पर किसी को नहीं चलेगा पता, आ रहा नया फीचर
बता दें कि ऐप में अभी Android यूजर्स को केवल एक ही पेंसिल मिलती है, जिसकी मदद से फोटो पर मार्क कर सकते हैं। हालांकि, इस अपकमिंग नए फीचर्स के साथ ऐप में यूजर्स को एक पतली और 1 मोटी पेंसिल का ऑप्शन भी मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि WhatsApp एक फोटो ब्लर टूल पर भी काम कर रहा है। इसे भी भाविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह नया फीचर Android Version 2.22.3.5 के WhatsApp Beta पर देखा गया है। Also Read - WhatsApp का 2-Step वेरिफिकेशन क्यों है इम्पॉर्टेंट और इसे कैसे सेट करें?
कंपनी इन नए फीचर्स पर भी कर रही काम
WABetaInfo की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है व्हाट्सऐप अपने विंडोज और macOS ऐप में एक नया रंग ला रहा है। नए रंग डार्क थीम में दिखाई देंगे। इस साल व्हाट्सऐप कई सारे नए फीचर लाने की तैयारी में है। इसमें मैसेज रिएक्शन, कम्युनिटी फीचर, नोटफिकेशन बार में सेंडर की फोटो दिखना आदि शामिल हैं। इसके अलावा हाल में आई एक खबर के मुताबिक व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स बैकग्राउंड में वॉयस मैसेज सुन पाएंगे। इसका मतलब है कि अब चैट बॉक्स से बाहर आने के बाद भी वॉयस मैसेज सुन पाएंगे।