WhatsApp एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रहा है। व्हाट्सऐप का नया फीचर डेक्सटॉप यूजर्स के लिए होगा। अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप एक नया अपडेट जारी करने जा रहा है। इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स को अपने मैसेजों को फिल्टर करने की सुविधा मिलेगी। असल में व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम ही चैट फिल्टेशन फीचर है। Also Read - WhatsApp में आया नया फीचर, ग्रुप छोड़ने पर अब किसी को नहीं चलेगा पता
WhatsApp के इस फीचर के नाम से ही आपको समझ में आ रहा होगा कि यह आपके चैट्स को फिल्टर करने का काम करेगा ताकि आप जरूरत पड़ने पर किसी भी चैट को आसानी से ढूंढ सके। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पेडिंग चैट्स या अनरीड चैट्स को अलग-अलग यानी फिल्टर कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स कॉन्टैक्ट्स और नॉन-कॉन्टैक्ट्स के हिसाब से भी चैट्स को फिल्टर कर सकते हैं। Also Read - अब महिलाएं WhatsApp पर ही ट्रैक कर पाएंगी Periods, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
WhatsApp का नया फीचर
WABetaInfo ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि आज कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया चैट फिल्टर फीचर पेश कर रही है। फिलहाल इस फीचर को डेक्सटॉप के बीटा यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है ताकि वो अपने नए इनकमिंग चैट्स को फिल्टर करके इस नए फीचर का अनुभव ले सके और जरूरी फीडबैक भी दे सके। Also Read - बैन WhatsApp अकाउंट को दोबारा रिस्टोर करने में मदद करेगा ये फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि WhatsApp chat filter बिजनेस यूजर्स के लिए तो पहले से ही उपलब्ध है लेकिन अब शायद आम यूजर्स के लिए भी इसे पेश किया जा रहा है। व्हाट्सऐप डेक्सटॉप के बीटा यूजर्स के बाद इस फीचर को जल्द ही Android और आईओएस यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा।
Clear filter से हट जाएंगे सारे फिल्टर्स
व्हाट्सऐप ट्रैकर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों में व्हाट्सऐप बहुत तरह के चैट फिल्टर्स को पेश करने की तैयारी कर रहा था। इनमें जल्दी से ग्रुप्स को फिल्टर करने वाली एबिलिटी, नॉन-कॉन्टैक्ट्स को फिल्टर करने वाली एबिलिटी शामिल हैं। हालांकि अब लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चल रहा है कि व्हाट्सऐप में unread chat filter भी आ रहा है। इसके अलावा अगर आप इन सभी फिल्टर्स का यूज नहीं करना चाहते तो आपको फिल्टर के बटन पर दोबारा क्लिक करके ‘Clear filter’ पर क्लिक करना होगा।