WhatsApp में जल्द ही कई और नए इमोजी जुड़ने वाले हैं। व्हाट्सऐप एंड्रॉइड बीटा वर्जन में 21 नए इमोजी देखे गए हैं। WhatsApp के ये नए इमोजी चैटिंग का अंदाज बदल देंगे। इसके अलावा Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में और भी कई नए फीचर जुड़ने वाले हैं। यही नहीं, इसके बीटा वर्जन में हाल ही में डिसअपिरिंग मैसेज के लिए नया एडिशनल शॉर्टकट फीचर देखा गया है। आने वाले दिनों में इन फीचर्स को व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन के लिए लाया जा सकेगा। Also Read - WhatsApp जल्द लेकर आएगा कमाल का फीचर, यूजर स्टेटस पर लगा सकेंगे वॉइस नोट्स
जुड़ेंगे 21 नए इमोजी
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के Android Beta 2.22.8.8 अपडेट के साथ ये 21 नए इमोजी जुड़े हैं। इनमें से कुछ इमोजी स्किन टोन कम्बीनेशन को सपोर्ट करेंगे। एंड्रॉइड बीटा टेस्टर को गूगल प्ले स्टोर से नए अपडेट के साथ ये 21 इमोजी मिलेंगे। WABetaInfo ने इन इमोजी के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें इन्हें देखा जा सकता है। Also Read - WhatsApp iOS ग्रुप एडमिन को मिला नया शॉटकट, अब आसानी से मेंबर्स से कर सकेंगे चैट
📝 WhatsApp beta for Android 2.22.25.12: what’s new? Also Read - WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना है बहुत आसान, अपनाएं सिंपल ट्रिक
• WhatsApp is working on 21 new emojis, for a future update of the app!
• 8 emojis have also been redesigned in this update.https://t.co/pcl2iaKGSc— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 3, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने 8 पुराने इमोजी को रिडिजाइन भी किया है। ऐसे में यूजर्स को 29 नए डिजाइन के इमोजी आने वाले दिनों में स्टेबल वर्जन में भी देखने को मिल सकते हैं।
Disappearing Short Cut
WhatsApp के डिसअपियरिंग शॉर्टकट फीचर की बात करें तो यह फीचर मैनेज स्टोरेज सेक्शन में मिलेगा। यहा यूजर को ऐप में Tool to save Space दिखाई देगा। यूजर मैसेज के डिसअपियर होने यानी हटने के लिए एक निश्चित समय निर्धारित कर सकते हैं, जिसके बाद यूजर के इनबॉक्स से वो मैसेज गायब हो जाएंगे। यह फीचर ऑटोमैटिक तरीके से भी काम करता है। यूजर्स इसकी सेटिंग्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर बदल सकते हैं।
हालांकि, यह फीचर फिलहाल क्लोज बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है यानी अभी यह बहुत अर्ली स्टेज में है। इस फीचर को जल्द ही अन्य बीटा यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा, जिसके बाद वो अपने व्हाट्सऐप के मैसेज को गायब करने के लिए सेटिंग्स कर सकेंगे। इसके लिए एक शॉर्टकट मिलेगा, जो मैसेज डिसअपरिंग सेट करने में मदद करेगा।