WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर नए अपडेट्स के साथ अपग्रेड्स लेकर आता रहता है। पर्सनल अकाउंट के साथ-साथ यूजर्स के बीच व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं, ऐसे में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स के लिए भी नए-नए फीचर पर काम करता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक नए ‘Order’ शॉर्टकट की जानकारी सामने आई है। Also Read - Whatsapp पर भी अब बना सकेंगे अपना 'अवतार', चैटिंग और वीडियो कॉल होगी मजेदार
WhatsApp चैट में मिलेगा ‘Order’ शॉर्टकट
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही WhatsApp businesses अकाउंट यूजर्स के लिए एक नया ‘order’ शॉर्टकट लेकर आने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर इससे पहले वहाट्सऐप बीटा अपडेट में देखने को मिला था वहीं अब व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा में इस फीचर की झलक देखने को मिली है। Also Read - Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म, आ गई डेट
रिपोर्ट में ‘ऑर्डर’ शॉर्टकट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट चैट के अंदर डॉक्यूमेंट्स, फोटोज व कॉन्टेक्ट आइकन के साथ एक नया Order शॉर्टकट देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप पर अपना बिजनेस चलाने वाले यूजर्स को चैट के अंदर ही नया ऑर्डर क्रिएट करने में मदद मिलेगी। Also Read - WhatsApp में आया नया फीचर, ग्रुप छोड़ने पर अब किसी को नहीं चलेगा पता
आपको बता दें, यह एक बिजनेस टूल है जो केवल बिजनेस अकाउंट यूजर्स को ही उपलब्ध होगा। पर्सनल व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी की लिस्ट में कई अपकमिंग फीचर शामिल है।
WhatsApp पर इन फीचर्स का है इंतजार
WhatsApp जल्द अपने प्लेटफॉर्म के कई नए फीचर्स पेश करने वाला है। Poll फीचर की टेस्टिंग काफी समय से चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पोलिंग की सुविधा को व्हाट्सऐप पर उपलब्ध कराया जाएग। इसके अलावा, हाल ही में सामने आया था कि कंपनी जल्द ही टाइपो के साथ Send हो चुके मैसेज को Edit करने की सुविधा देगा। इतना ही नहीं कई बार गलती से डिलीट हो चुके मैसेज को वापस लाने के लिए Undo बटन लेकर आने वाला है।