WhatsApp ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से लेकर जुड़ी फेक न्यूज और भ्रामक तथ्यों से निपटने के लिए नई सर्विस लॉन्च की है। कोरोनावायरस बीमारी (Covid-19) से जुड़ी गलत जानकारियों से निपटने के लिए व्हाट्सएप ने इंस्टीट्यूट्स इंटरनेशनल फेक्ट चैकिंग नेटवर्क (IIFCN) के साथ मिलकर एक चैटबोट तैयार किया है। Also Read - Tecno Spark 5 Air स्मार्टफोन में होगी 7 इंच की स्क्रीन, कंपनी ने रिवील किए फीचर्स
इस चैटबोट की मदद से यूजर्स Covid-19 से जुड़ी जानकारी को आसानी से चैक कर पाएंगे। यह चैटबोट यूजर फ्री में यूज कर पाएंगे। इस चैटबोट को यूज करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन मेंं +1 (727) 2912606 नंबर सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप से इस नंबर में ‘hi’ मैसेज लिखकर चैटबोट को स्टार्ट करना होगा। फिलहाल यह चैटबोट सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। जल्दी ही कंपनी दूसरी भाषा जैसे हिंदी, स्पेनिश में भी चैटबोट शुरू करेगी। Also Read - Jio vs Airtel vs Vodafone vs BSNL : 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा वाले प्लान
WhatsApp का कहना है कि इस चैटबोट आसान यूज के लिए सिंपल और न्यूमैरिक मैन्यू है। WhatsApp के मुताबिक चैटबोट में ग्लोबल फैक्ट चैकिंग ऑर्गनाइजेशन की डायरेक्ट्री भी मौजूद है। चैटबोट को लेकर व्हाट्सएप की ओर जारी बयान में कहा गया है कि यह चैटबोट यूजर्स को उसके मोबाइल नंबर से आइडेंटिफाई करेगा और यूजर को नजदीक के फैक्ट चैकिंग ऑर्गनाइजेशन के साथ कनेक्ट करेगा। इसके बाद यूजर्स को वह इंफॉर्मेशन सब्मिट करनी होगी जिसके बारे में वह जानकारी पाना चाहता है, जिसे लोकल फैक्ट चैक टीम रिव्यू कर यूजर्स को जानकारी देगी या फिर यूजर वेबसाइट पर जा कर खुद जानकारी प्राप्त कर सकता है। Also Read - Nokia 9.3 5G स्मार्टफोन में हो सकता अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, देखें फोटोज
WhatsApp का नया चैटबोट कंपनी के कोरोनावायरस से जुड़ी फेक न्यूज और भ्रामक तथ्यों से निपटने की मुहीम का हिस्सा है। पिछले महीने WhatsApp ने कोरोनावायरस से जुड़ी गलत जानकारियो से निपटने के लिए IIFCN को एक मिलियन डॉलर का दान दिया था। कोविड 19 से जुड़ी जानकारियों से लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार ने भी व्हाट्सएप पर अपने चैटबोट बनाए हैं। इन चैटबोट के जरिए आधिकारिक जानकारी पाई जा सकती है।