WhatsApp अपने फीचर्स में इंप्रूवमेेंट करते रहता है। यही कारण है कि यूजर्स के बीच व्हाट्सऐप सबसे पॉपुलर मैसेंजिंग ऐप है। WhatsApp ने हाल में ही एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर पेश किया है। व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन के लिए डार्क मोड लॉन्च करने के बाद फेसबुक अब जल्द ही Apple iOS यूजर्स के लिए एफबी मैसेंजर का डार्क मोड रोल आउट करने पर काम कर रही है। हालांकि व्हाट्सऐप को मिला डार्क मोड फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए ही पेश किया गया है, जिसे आने वाले दिनों में कंपनी दूसरे यूजर्स के लिए पेश करने पर विचार कर रही है। Also Read - फरवरी 2020 में Samsung, Realme, Xiaomi और Poco के ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
iPhone यूजर्स को WhatsApp के डार्क मोड को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है। वहीं WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के स्वामित्वा वाले WhatsApp जल्द ही iOS यूजर्स के लिए डार्क मोड उपलब्ध करवा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iOS 2.20.20.17 अपडेट मेें में डार्क मोड के संकेत देखने को मिले हैं। इसके साथ ही WhatsApp के बीटा वर्जन 2.20.20.17 में डार्क स्लैश स्क्रीन में डिफॉल्ट रूप से इनेबल है। Also Read - iQOO का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है iQOO 3, अगले महीने भारत में होगा लॉन्च
बता दें कि डार्क स्लैश स्क्रीन WhatsApp ऐप का ओपनिंग पेज है जो कि बीते कई दिनों से डार्क रंग में दिखाई दे रहा है, जो कि पहले लाइट कलर का था। WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक iOS के Whatsapp बीटा डार्क मोड के लिए कॉम्पेटेबल है। इसके साथ ही कई सारे फीचर्स जैसे डिलीट मैसेज, एनिमेटेड स्टीकर फीचर्स पर भी काम कर रही है। इन फीचर्स को फिलहाल कंपनी टेस्ट कर रही है। Also Read - Honor 8X, Honor 10, Honor V10, और Huawei Nova 4 स्मार्टफोन को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट
WhatsApp Dark Mode in Android Beta
अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर WhatsApp Beta ऐप यूज करते हैं तो औप महज पांच सेकेंड में dark mode एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के “Settings” सेक्शन में जाना होगा। यहां तक पहुचने के लिए आपको राइट साइड ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा।
यहां आपको चैट ऑप्शन दिखाई देगा। चैट ऑप्शन में क्लिक करते हुए आपको थीम “Theme” ऑप्शन में जाना होगा। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें सिस्टम डिफॉल्ट, लाइट और डार्क ऑप्शन मिलेंगे। यहां से आप अपने व्हाट्सऐप में डार्क मोड एक्टिवेट कर पाएंगे।