WhatsApp लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। इस पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर हाल में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। वहीं, कंपनी कई और नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में ऐसे ही दो नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है, जो वॉट्सऐप यूज करने का एक्सपीरियंस और शानदार बनाएंगे। Also Read - iPhone Tricks : Apple Logo पर टैप करके कर सकते हैं कई काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, iOS यूजर्स को जल्द वॉट्सऐप में एक साथ कई आइटम सेलेक्ट, कॉपी और पेस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। एक साथ कई तरह की मीडिया फाइल शेयर करने के दौरान यह फीचर काफी काम आएगा। अभी यह वॉट्सऐप के सिर्फ कुछ iOS बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को जल्द सभी आईओएस यूजर्स के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है। Also Read - Google Chrome new update : गूगल क्रोम में जुड़ा नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, जानें कैसे करें अपडेट
कैसे काम करेगा यह फीचर?
iOS यूजर्स को पहले अपने डिवाइस में फोटोज ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद जो मीडिया फाइल दूसरे यूजर से शेयर करनी हैं, उन्हें सेलेक्ट करना होगा। अब ‘Export’ और फिर ‘Copy’ पर टैप करें। इसके बाद आप अपने चुने हुए वॉट्सऐप चैट में कॉपी की गई मीडिया फाइल को पेस्ट कर सकते हैं। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : प्रीमियम डिजाइन वाली बजट Smart Watch, मिलेगा जबरदस्त बैटरी बैकअप
मिस हुई ग्रुप कॉल में ऐड होने का फीचर
वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में जल्द एक नई सुविधा मिलेगी, जिससे आप मिस हुई ग्रुप कॉल में शामिल हो सकेंगे। इसको ऐसे समझें कि आपको एक ग्रुप कॉल में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया, लेकिन आप उस समय कॉल रिसीव नहीं कर पाए, तो कॉल खत्म होने से पहले आप कभी भी उसमें शामिल हो सकते हैं। यह फीचर ऐंड्रॉयड और iOS, दोनों यूजर्स को मिलेगा.
WhatsApp Web में भी कॉलिंग फीचर
वॉट्सऐप अपने ऐप वर्जन के अलावा वेब वर्जन (WhatsApp Web) के लिए भी कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें कॉलिंग फीचर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। Wabetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने बीटा वर्जन यूज करने वाले टेस्टर्स के लिए वॉट्सऐप वेब में कॉलिंग फीचर शुरू कर दिया है। जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्मीद है। इस फीचर के आने के बाद आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी वॉट्सऐप कॉल कर पाएंगे।