WhatsApp पिछले की कई महीनों से ऐप के बीटा वर्जन पर मल्टी डिवाइस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। अब कंपने ने इस फीचर के स्टेबल वर्जन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अभी तक WhatsApp Beta यूजर्स के पास इस फीचर को सिलेक्ट करने का ऑप्शन होता था। हालांकि, अब WhatsApp ने सभी बीटा यूजर्स के लिए Multi Device सपोर्ट फीचर को रोल आउट करना कर दिया गया है। इससे अब बीटा यूजर्स के पास यह एक ऑप्शनल फीचर के तौर पर नहीं है। यह फीचर अपने आप सभी यूजर्स के लिए एक्टिवेट हो जाएगा। आइये, जाने कैसे काम करेगा WhatsApp Multi Device सपोर्ट फीचर। Also Read - Meta ने रिलीज की नई प्राइवेसी पॉलिसी, यूजर डेटा कलेक्ट करने को लेकर कही ये बात
WhatsApp रोल आउट कर रहा यह फीचर
व्हाट्सऐप के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की मदद से यूजर्स हर बार लॉग इन करने के लिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किए बिना ही एक साथ 4 डिवाइस में एक ही WhatsApp अकाउंट का यूज कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि बीटा रोलआउट के बाद से कई लोगों ने इस फीचर को सीधा वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस किया है। Also Read - WhatsApp ला रहा Multi-Device 2.0 फीचर, अब iPad में भी चलेगा व्हाट्सऐप
यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है, जो अपने लैपटॉप पर काम करते समय व्हाट्सऐप का यूज करते हैं। अभी तक आपको लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का यूज करने के लिए स्मार्टफोन को कनेक्ट रखना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। बीट यूजर्स बिना स्मार्टफोन के भी लैपटॉप पर WhatsApp चला पाएंगे। Also Read - WhatsApp पर आया Stranger Things का स्टिकर पैक, ऐसे करें डाउनलोड
सभी यूजर्स के लिए कब होगा रोल आउट?
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp इस फीचर को कुछ बदलावों और सुधारों के साथ Apple iPhone यूजर्स के लिए इस महीने के अंत तक और Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अगले महीने तक रोल आउट कर सकता है। हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
कंपनी ये फीचर भी कर रही रोल आउट
इसके अलावा कंपनी ने मैसेज रिएक्शन फीचर को भी Beta Update के साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस पर भी पिछले कुछ समय से काम चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, अभी यूजर्स को केवल 6 रिएक्शन इमोजी मिल रही हैं, जिसमें लाइक, लव, लाफ, सर्प्राइज्ड, सेड और थैंक्स शामिल हैं। Facebook और Instagram यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है।