WhatsApp multi-device सपोर्ट फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद एक साथ कई डिवाइस पर व्हाट्सऐप यूज किया जा सकेगा। इसके लिए मेन डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी WhatsApp Web Beta में यह फीचर देने की तैयारी में है। Also Read - Signal में भी जुड़ा WhatsApp वाला कस्टम वॉलपेपर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप नए मल्टी-डिवाइस फीचर को व्हाट्सऐप वेब के बीटा यूजर्स को ऑफर कर सकता है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें व्हाट्सऐप वेब बीटा वर्जन में यह नया फीचर दिख रहा है। हालांकि, अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और फिलहाल यह किसी भी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है। Also Read - WhatsApp का नया फीचर, ऑडियो और Video Call होगी मजेदार
WABetaInfo ने रिपोर्ट में कहा है, ‘व्हाट्सऐप अपने वेब वर्जन के लिए एक पब्लिक बीटा ऑफर करने पर विचार कर रहा है, ताकि यूजर्स फोन को कनेक्ट किए बिना व्हाट्सऐप यूज करने का नया एक्सपीरियंस ट्राई कर सकें।’ Also Read - WhatsApp को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने को कहा
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब व्हाट्सऐप वेब पब्लिक बीटा तैयार हो जाएगा, तब व्हाट्सऐप वेब यूज करने वाले ऐंड्रॉयड यूजर्स को बीटा जॉइन करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा। यह ऑप्शन सेटिंग्स मेन्यू में होगा। इससे फोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखे बिना व्हाट्सऐप को लैपटॉप या डेस्कटॉप में यूज किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर आने के बाद एक व्हाट्सऐप अकाउंट को चार डिवाइस में एक साथ यूज किया जा सकेगा। बता दें कि व्हाट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस फीचर लॉन्च करने की टाइमलाइन के बारे में कोई घोषणा नहीं की है, जिससे अभी यह साफ नहीं है कि कब तक इस नए फीचर के लिए इंतजार करना होगा।
कई और फीचर लाने की तैयारी
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के अलावा व्हाट्सऐप में कई और नए फीचर शामिल होने वाले हैं। इनमें WhatsApp Web Calling, WhatsApp Mute video, WhatsApp Read Later और Join missed group calls जैसे फीचर शामिल हैं। इन फीचर्स को इसी साल व्हाट्सऐप में मिलने की उम्मीद है।