WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी लोकप्रियता का कारण इसकी सिंप्लीसिटी है।फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेंजिंग कंपनी कॉम्पेटिशन को बनाए रखने के लिए नए नए फीचर लॉन्च करती रहती है। अब कंपनी ने स्टोरेज मैनेजमेंट टूल पेश किया है। Also Read - WhatsApp Privacy Policy New Update: 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप? जानें
WhatsApp ने फीचर्स को दो चरणों – बीटा और स्टेबल में रिलीज करता है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि नया फीचर पहले बीटा चरण में रोल आउट होता है, जिसमें बीटा यूजर्स नए फीचर्स का फीडबैक देते हैं। अगर बीटा वर्जन में सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो कंपनी किसी भी नए फीचर का स्टेबल अपडेट रोल आउट करती है। Also Read - इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp, इस तरह लें डेटा बैकअप
व्हाट्सऐप पिछले कई दिनों से अपने बीटा प्लेटफॉर्म पर स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को टेस्ट कर रहा है। कुछ हफ्तों पहले व्हाट्सऐप ने इसके डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए हैं। अब कंपनी ने स्टोरेज मैनेजमेंट टूल का स्टेबल अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। इसकी नए फ़ीचर के स्टेबल अपडेट को रोल आउट किए जाने की जानकारी व्हाट्सऐप ने एक ट्वीट कर दी है। Also Read - WhatsApp यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा कॉलिंग का मजा, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर
We’ve made it easy to review, bulk delete items and free up space. This new storage management tool can be found in Settings > Storage and Data > Manage Storage. pic.twitter.com/eIMFZ1Oyzr
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) November 3, 2020
व्हाट्सऐप पर रोलआउट किए गए नए टूल को यूज करने के लिए यूजर्स को WhatsApp ऐप को Play Store या App Store से अपडेट करना होगा। एक बार अपडेटेड ऐप इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स को ऐप लॉन्च करनी होगी। ऐप में सेटिंग मेन्यू में जाकर स्टोरेज एंड डाटा के अंदर मैनेज स्टोरेज में जाकर इस टूल को यूज कर सकते हैं।
इस नए फ़ीचर के बाद यूज़र्स व्हाट्सऐप ऐप में स्टोरेज मीडिया और चैट को देख सकते हैं बल्कि वे अनचाही फ़ाइलसिस्टम को डिलीट कर सकते हैं। इस नए फ़ीचर से यूज़र्स मल्टी फार्वडेड फ़ाइलस जैसे फ़ोटोज़ और वीडियोज को एक साथ डिलीट कर सकते हैं। इस नए फ़ीचर के बाद यूज़र्स को मैनुअल तरीक़े से गैलेरी या फाइल ऐप में जाकर व्हाट्स की स्टोरेज फ़ाइल्स डिलीट करने की ज़रूरत नहीं होगी।