whatsapp new policy latest update : WhatsApp की नई पॉलिसी इन दिनों सुर्खियां बनी हुई हैं। व्हाट्सऐप ने यूरोपीय क्षेत्रों के बाहर रहने वाले यूजर्स के अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (whatsapp new policy) में बदलाव किया है। नई पॉलिसी के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का डेटा फेसबुक और दूसरी सहयोगी कंपनियों के साथ साझा करेगी। यूजर्स को बदलावों को अनिवार्य रूप से स्वीकर करना होगा। Also Read - WhatsApp Payment का नया फीचर आया नजर, इन यूजर्स को मिल रहा अपडेट
नई पॉलिसी को लेकर व्हाट्सऐप का कहना है कि यूरोपीय यूजर्स को पर्सनल डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। नई पॉलिसी के बाद दुनियाभर के करीब 200 करोड़ यूजर्स परेशान हैं। फेसबुक अपने यूजर्स को नई शर्तों को स्वीकार करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया है। ऐसे यूजर्स को कंपनी की नई शर्तें स्वीकार नहीं करेंगे वे फेसबुक के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। Also Read - पाकिस्तान में Facebook, Twitter, TikTok, YouTube समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ घंटे के लिए बंद, जानें वजह
व्हाट्सऐप के यूरोपीय विंग ने एक बयान जारी कर कहा कि व्हाट्सऐप के यूरोपीय यूजर्स के लिए जारी नई शर्तों में फेसबुक के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करना शामिल नहीं है। कंपनी का कहना है व्हाट्सऐप ने यूरोपीय क्षेत्रों में अपनी नई शर्तों में डेटा शेयरिंग (whatsapp new policy latest update) को लेकर सुधार किया है। व्हाट्सऐप का कहना है कि वह अपने प्रोडक्ट में सुधार या फिर विज्ञापन के लिए अपने यूजर्स का डेटा किसी तरह से फेसबुक के साथ शेयर नहीं करता है। Also Read - Instagram में आ रहा नया फीचर, पोस्ट Like काउंट को छिपा सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप के यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के पॉलिसी डायरेक्ट Niamh Sweeney ने एक के बाद एक ट्वीट कर बताया कि हमारी नई पॉलिसी में यह साफ और विस्तार से बताया गया है कि हम यूजर्स का डेटा कैसे और क्यों यूज करते हैं। व्हाट्सऐप का कहना है कि वह अपने यूजर्स का डेटा फेसबुक और दूसरी कंपनियों के साथ तभी शेयर करेगा जब आइरिश डाटा प्रोटेक्शन कमिशन इससे सहमत होगा।
नई पॉलिसी को लेकर क्यों है बवाल
व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है। नई पॉलिसी में कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स का डेटा फेसबुक और दूसरी सहयोगी कंपनियों के साथ शेयर करेगी। इतना ही नहीं कई रिपोर्ट में यहां तक कहां जा रहा है कि यूजर्स की पर्सनल चैट पर भी फेसबुक की नजर रहेगी।
व्हाट्सऐप कौन सा डेटा करेगा शेयर
फोन नंबर
ट्रांसजेक्शन डेटा
सर्विस-रिलेटेड इंफॉर्मेशन
आप दूसरों से किस तरह इंटरेक्ट करते हैं इस तरह का डेटा
मोबाइल डिवाइस इंफॉर्मेशन
आईपी एड्रेस
व्हाट्सऐप की सफाई
नई प्राइवेसी पॉलिसी पर विवाद के बाद व्हाट्सऐप ने अपनी सफाई में कहा है कि वह अपने यूजर्स का सिर्फ जरूरी डेटा फेसबुक के साथ शेयर करेगा। यह डेटा सिर्फ बिजनेस व्हाट्सऐप पर अपने कस्टमर्स के साथ अच्छे से इंटरेक्ट करें इसमें सुधार के लिए शेयर किया जा रहा है।
इसके साथ ही व्हाट्सऐप का कहना है कि वह अपने यूजर्स के मैसेज नहीं पढ़ता है। इसके साथ ही वह यूजर्स की कॉल भी नहीं सुनता है। व्हाट्सऐप का यह भी कहना है कि वह यूजर्स के मैसेज और कॉल लॉग को अपने सर्वर में स्टोर भी नहीं करता है।