इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को बड़ा झटका लगने वाला है। भारत में इसके 28 प्रतिशत यूजर कम हो सकते हैं। WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद यूजर्स इस मैसेजिंग ऐप से नाराज चल रहे हैं। प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा के बाद बड़े पैमाने पर यूजर्स Signal और Telegram जैसे ऐप में शिफ्ट हो रहे हैं। हालांकि, WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की तारीख को मई तक बढ़ा दी है लेकिन 28 प्रतिशत यूजर ने ऐप को छोड़ने का मन बना लिया है। जबकि 79 प्रतिशत यूजर ने इस ऐप के इस्तेमाल करने के बारे में एक बार फिर से सोचने की बात कही है। Also Read - Telegram मेंं जुड़े WhatsApp वाले कई फीचर्स, चैटिंग (Chatting) का बदलेगा अंदाज
यूजर्स के बीच भारी नाराजगी
CMR India के रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर 49 प्रतिशत यूजर काफी नाराज हैं। वहीं, 45 प्रतिशत यूजर्स ने WhatsApp पर कभी भरोसा न करने की बात कही है। ऐप इस्तेमाल करने वाले 35 प्रतिशत यूजर्स ने इसे ब्रीच ऑफ ट्रस्ट यानी भरोसे का तोड़ा जाना बताया है। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
Amidst the raging controversy over the recently updated WhatsApp Privacy Policy announcement, Indians are reconsidering their WhatsApp usage, with some even contemplating to leave WhatsApp. #CMRInsights https://t.co/pUHXbhcLJF Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
— CMR India 🚀 🇮🇳 (@CMRINDIA) January 29, 2021
मई तक पॉलिसी एक्सेप्ट करने का समय
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की आखिरी तारीख पहले 8 फरवरी, 2021 थी जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का कहना है कि इस दौरान यूजर को नई प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ने और समझने का मौका मिलेगा। WhatsApp ने इसके अलावा विज्ञापन के जरिए भी यूजर को नई प्राइवेसी पॉलिसी समझाने की कोशिश की है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का कहना है कि उनकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को यूजर के बीच में गलत तरीके से पेश किया गया है।
क्या है नई प्राइवेसी पॉलिसी?
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर डेटा को Facebook और उसकी सहयोगी कंपनियों के साथ साझा करने की बात कही गई है। इसमें यूजर्स की निजी जानकारियों का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी की नई प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर के चैट्स से लेकर अन्य कई निजी जानकारी भी साझा करने की बात कही जा रही है। हालांकि, WhatsApp ने बाद में बयान जारी करके साफ कहा कि यूजर्स के निजी चैट्स पहले की तरही ही सुरक्षित और एनक्रिप्टेड रहेंगे। उसे किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा, लेकिन यूजर के बीच में इसी बात को लेकर काफी नाराजगी है।