कुछ ही लोगों ने नए साल का जश्न इस बार किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर मनाया होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादातर लोगों ने नए साल का जश्न मानाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया। लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई देने के लिए वॉइस कॉलिंग या फिर वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल किया। इसके कारण एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक WhatsApp Calls के इस्तेमाल में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। यह बढ़ोतरी साल 2019 इसी दिन के मुकाबले देखी गई है। Also Read - Signal Down : सिग्नल ऐप पर यूजर्स की बाढ़, फिर से क्रैश हुआ सर्वर
WhatsApp पर लोगों ने की रिकॉर्ड कॉलिंग
पोस्ट के मुताबिक, 1.4 अरब से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सएप (WhatsApp) वॉइस और वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल नए साल की पूर्व संध्या (New Year‘s Eve) को विश्वभर में किया है। यह व्हाट्सएप पर किसी भी एक दिन में की गई सबसे ज्यादा कॉल्स हैं। कोरोना वायरस से पहले New Year’s Eve के मौके पर फेसबुक ने मैसेजिंग, फोटो अपलोड और सोशल शेयरिंग के मामले में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी थी। Also Read - WhatsApp Privacy Policy Update: बैकफुट पर व्हाट्सऐप! 8 फरवरी के बाद भी डिलीट नहीं होगा आपका अकाउंट
पोस्ट में बताया गया है कि मार्च 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण फेसबुक ने ट्रैफिक में एक और उछाल दर्ज किया। इसके लिए फेसबुक की इंजीनियरिंग टीम ने अपनी क्षमताओं को पहले के मुकाबले बेहतर भी किया और फेसबुक के इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले के मुकाबले बेहतर किया। इस काम में लोड टेस्टिंग, डिजास्टर रिकवर टेस्टिंग और कैपेसिटी शफ्लिंग शामिल हैं। Also Read - WhatsApp की नई पॉलिसी के खिलाफ दायर याचिका की आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाई कोर्ट, तुरंत रोक लगाने की अपील
फेसबुक ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस बार नया साल काफी अलग रहा है और फेसबुक की इंजीनियरिंग टीम सभी फेसबुक एप्स की किसी भी समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से तैयार थी, जिससे दुनिया साल 2021 का जश्न मना सके। व्हाट्सएप के अतिरिक्त यूजर्स ने Facebook Messenger का भी संख्या में इस्तेमाल किया है। नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर अमेरिकी में मैसेजंर वीडियो कॉलिंग का बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया गया है।