WhatsApp ने भारत समेत दुनियाभर में अपनी नई प्राइवेसी अपडेट जारी की है। इस प्राइवेसी अपडेट में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने रिवील किया है कि वो यूजर्स के निजी डाटा का इस्तेमाल Facbook की कंपनियों के लिए करेंगे। अगर किसी यूजर ने WhatsApp की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो वो अपने अकाउंट का एक्सेस खो देंगे। यानि कि यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को Consent देना होगा कि वो यूजर के डेटा का इस्तेमाल Facebook की कंपनियों के लिए कर सकते हैं। Also Read - WhatsApp Web यूजर के लिए जल्द आएगा बायोमैट्रिक फीचर, चैटिंग होगी और भी सिक्योर
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से दुनियाभर में “Boycott WhatsApp” ट्रेंड करने लगा क्योंकि इसमें यूजर की वो निजी जानकारियां भी शामिल हैं जिन्हें वो किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। यूजर के मोबाइल नंबर, बैंकिंग इन्फॉर्मेंशन (अगर आप WhatsApp Payment का इस्तेमाल करते हैं तो), अनसेंड और सेंड चैट, डिवाइस और लोकेशन संबंधित जानकारियां भी Facebook अपने डेटा सर्वर में स्टोर करेगी। इसके बाद से यह लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप चर्चा में बना हुआ है। Also Read - Facebook Data Leak : Telegram पर बेचे जा रहे हैं 50 करोड़ फेसबुक यूजर के मोबाइल नंबर
Use Signal Also Read - Signal में भी जुड़ा WhatsApp वाला कस्टम वॉलपेपर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
— Elon Musk (@elonmusk) January 7, 2021
Signal ऐप की डाउनलोड में जबरदस्त इजाफा
Tesla के संस्थापक और फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से WhatsApp की जगह Signal इस्तेमाल करने के लिए कहा। इसके बाद से यह ऐप भी चर्चा में बना हुआ है। Signal भी WhatsApp की तरह ही एक एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैटिंग ऐप है यानि की इस ऐप पर की जाने वाली कन्वर्सेशन भी काफी निजी रहेगी। Signal के अलावा Telegram को भी WhatsApp के विकल्प के तौर पर लोग देखने लगे हैं।
एलन मस्क के ट्वीट के बाद Signal ऐप के डाउनलोड्स इतने ज्यादा बढ़ गए कि यूजर के पास नेटवर्क कंजेशन की वजह से वेरिफिकेशन कोड्स आने में देरी हो रही थी। कई यूजर ने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की है। Signal ने इस ग्लीच को बाद में सही किया जिसके बाद यूजर्स को वेरिफिकेशन कोड समय से मिलने लगे। एलन मस्क दे अलावा कई और नामी हस्तियों ने अपने सोशल मीडया हैंडल से Signal इस्तेमाल करने की सलाह दी है। Signal एक ओपन सोर्स मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर के जर्नलिस्ट इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप में जबरदस्त प्राइवेसी फीचर दिया गया है जिसकी वजह से इस पर किए गए चैट्स लीक नहीं होते हैं।
Telegram भी है एक विकल्प
Signal के अलावा Telegram ऐप के यूजर्स की संख्या में भी एकाएक बढ़ोतरी देखने को मिली है। WhatsApp के राइवलरी ऐप के तौर पर इस ऐप को भी लाखों लोग इस्तेमाल ककते हैं। साथ ही, Telegram ने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर कहा है कि वो अपने कॉन्टैक्ट्स को इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का आग्रह करें। Telegram में भी कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको WhatsApp में भी नहीं मिलते हैं। इसमें एक बार में 2 लाख लोगों का ग्रुप बनाया जा सकता है। साथ ही, इस ऐप में वीडियो, ऑडियो कॉलिंग समेत कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपको WhatsApp में मिलते हैं।