व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अपने यूजर्स तक बेहतरीन एक्सपीरियंस पहुंचाने के लिए नए नए फीचर्स की टेस्टिंग कर उन्हें एप में शामिल करता रहता है। अब व्हाट्सएप एक ओर नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स विभिन्न चैट्स के लिए अलग अलग बैकग्राउंड थीम के आधार पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर पर पहले iOS beta वर्जन में स्पॉट किया गया था और यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए विकसित किया जा रहा है। इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए बीटा वर्जन WhatsApp v2.20.199.5 पर देखा गया है। चूंकि यह फीचर अभी विकसित किया जा रहा है इसलिए यह यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। व्हाट्सएप भविष्य में इस फीचर को बीटा वर्जन में इनेबल कर सकता है। Also Read - Signal में भी जुड़ा WhatsApp वाला कस्टम वॉलपेपर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
WhatsApp पर जल्द आ सकता है ये फीचर
WABetaInfo ने इस फीचर को WhatsApp बीटा वर्जन v2.20.199.5 पर स्पॉट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक जब यूजर्स एप में डिफॉल्ट वॉलपेपर एप में इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें व्हाट्सएप वॉलपेपर एप डाउनलोड करने के बारे में पूछेगा। रिपोर्ट की मानें तो यह व्हाट्सएप का एक आधिकारिक एप होगा, जो वॉलपेपर मुहैया कराएगा। यह एप गूगल प्ले पर लिस्ट है और इसे आखिरी बार साल 2011 में अपडेट किया गया था। Also Read - WhatsApp का नया फीचर, ऑडियो और Video Call होगी मजेदार
वॉलपेपल फीचर लाइव होने के बाद व्हाट्सएप इस एप को अन्य विकल्प के साथ अपडेट कर सकता है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि व्हाट्सएप का यह फीचर यूजर्स को विभिन्न चैट्स के लिए अलग अलग वॉलपेपर चुनने की सुविधा प्रदान करेगा, जैसा आईओएस पर स्पॉट किया गया है। WABetaInfo की मानें तो यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। हालांकि इसके रोलआउट की तारीख की जानकारी नहीं है। Also Read - WhatsApp को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने को कहा
गौरतलब है कि व्हाट्सएप स्टोरेज को लेकर भी एक नए फीचर पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप डेटा और स्टोरेज यूज सेटिंग में स्टोरेज यूजेज सेक्शन में दिखाई देगा कि किसी एक कॉन्टेक्ट या फिर ग्रुप ने कितना स्पेस ऑक्यूपाई किया है। Facebook-के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप योजना है कि इस सेक्शन को ऐसे डिजाइन करने की है कि यूजर को कॉन्टेक्ट वाइज किसने ज्यादा स्टोरेज ऑक्यूपाई किया है, ये दिखने के साथ यूजर्स बड़ी फाइल को अलग से मैनेज कर पाएंगे।