WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया प्रॉक्सी सपोर्ट फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स इंटरनेट बैन या WhatsApp सर्विस ब्लॉक होने पर भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। Meta ने खास तौर पर यह फीचर उन देशों के लिए रोल आउट किया है, जहां WhatsApp को बैन किया गया है। यूजर्स प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके ऐप को जरिए कम्युनिकेट कर सकेंगे। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने कंफर्म किया है कि यह फीचर यूजर्स को ऐप को लेटेस्ट वर्जन में मिलेगा। Also Read - WhatsApp में टेक्स्ट एडिट करना होगा मजेदार, आ रहा नया Text Editor टूल
क्या है प्रॉक्सी सर्वर एक्सेस?
WhatsApp ने बताया कि ईरान और सीरिया जैसे देशों में यूजर्स VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करके ऐप की सर्विसेज इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स को इंटरनेट सेंसरशिप से भी निजात मिलेगी। कई देशों की सरकारें सुरक्षा या अन्य कारणवश WhatsApp जैसे कम्युनिकेशन ऐप का ऐक्सेस ब्लॉक कर देती हैं। ऐसे में यह प्रॉक्सी सर्वर फीचर यूजर्स को वर्चुअल नेटवर्क के जरिए ऐप को एक्सेस करने की सहूलियत देगा। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को जरूरत के समय एक सुरक्षित और भरोसेमंद कम्युनिकेशन उपलब्ध कराएगा। Also Read - WhatsApp जल्द लेकर आएगा कमाल का फीचर, यूजर स्टेटस पर लगा सकेंगे वॉइस नोट्स
इंटरनेट बैन होने पर भेज सकेंगे मैसेज
Meta ने बताया कि कंपनी यूजर्स की सहूलियत के लिए टेक्नीकल क्षमता का इस्तेमाल करके सर्विस को सभी के लिए एक्सेसिबल बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है। कंपनी ने सितंबर में ईरान के यूजर्स के फोन नंबर को ब्लॉक नहीं किया था। ईरान सरकार ने Meta के इंस्टाग्राम और WhatsApp को 22 साल की माशा अमीनी की मौत के बाद भड़के विरोध के बाद बैन कर दिया था। हालांकि, WhatsApp का यह फीचर भारत में रोल आउट किया गया है या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। Also Read - WhatsApp iOS ग्रुप एडमिन को मिला नया शॉटकट, अब आसानी से मेंबर्स से कर सकेंगे चैट
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लगातार अपनी सर्विसेज को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें बदलाव करता रहता है। हाल ही में WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनकी यूजर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे, जिनमें मल्टी डिवाइस सपोर्ट, कम्युनिटी फीचर आदि शामिल हैं।