WhatsApp में लागातर कई नए फीचर्स आ रहे हैं। एंड्रॉयड, iOS से लेकर डेस्कटॉप तक, सभी यूजर्स को नई-नई सुविधाएं मिल रही हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरिंयस को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। अब यूजर्स चैट में डेट के अनुसार भी मैसेज सर्च कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है। इससे यूजर्स आसानी से चैट में तारीख सिलेक्ट करके उस दुन के मैसेज तक पहुंच पाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। Also Read - WhatsApp जल्द लेकर आएगा कमाल का फीचर, यूजर स्टेटस पर लगा सकेंगे वॉइस नोट्स
WhatsApp New feature
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए Search for messages by Date फीचर रोल आउट कर रहा है। Also Read - WhatsApp iOS ग्रुप एडमिन को मिला नया शॉटकट, अब आसानी से मेंबर्स से कर सकेंगे चैट
iOS 22.19.0.73 अपडेट के लिए WhatsApp beta के बारे में आई खबर में बताया गया था कि कंपनी डेट के अनुसार मैसेज सर्च करने की सुविधा लाने पर काम कर रही है। तब यह फीचर डेवलपमेंट फेज में था। अब आखिरकार इसे रिलीज कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए चैट में एक निश्चित तरीख के मैसेज को खोज पाना बहुत आसान हो जाएगा। इस फीचर पर दो साल से काम चल रहा था। Also Read - WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना है बहुत आसान, अपनाएं सिंपल ट्रिक
लेटेस्ट iOS 22.24.0.77 अपडेट के लिए WhatsApp beta रिलीज करने के बाद अब यह सुविधा कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका यूज सिंगल चैट और ग्रुप दोनों में किया जा सकता है। कंपनी जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
कैसे करेगा काम?
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी लगा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चैट ओपन करने के बाद नीचे मैसेज बार के राइट साइड में एक कैलेंडर आइकन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप वह तारीख सिलेक्ट कर सकते हैं, जिसके मैसेज आपको चैट में देखने हैं। फिर Jump to date पर क्लिक कर दें। अब आप कन्वर्जेशन में उस दिन की चैट पर पहुंच जाएंगे।
इस WhatsApp फीचर को सभी यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, कंपनी आगे आने वाले दिनों में इसे सब यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।