WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर कई काम के फीचर लाता रहता है। इसके अलावा, ऐप मौजूदा फीचर्स में भी इम्प्रूवमेंट्स पेश करता है। व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले Disappearing फीचर को पेश किया था। जिसे इनेबल करने के बाद एक समय पर चुना हुआ मैसेज डिलीट हो जाता है। इस फीचर को बेहतर बनाने के लिए अब कंपनी नया फीचर लाने वाली है। Also Read - WhatsApp पर जल्द नए अंदाज में दिखेगा Text Status बार, आपने देखी झलक
लेटेस्ट रिपोर्ट में नए अपडेट की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के इनेबल होने पर भी मैसेज को चैट में रखने की सुविधा देने वाली है। क्या होगा ये फीचर आइए जानते हैं- Also Read - WhatsApp में एक साथ गायब कर सकेंगे कई चैट, आ रहा जबरदस्त फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट में Disappearing Messages अपडेट की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp इन दिनों डिसअपीयरिंग मैसेज को चैट में रखने वाले अपडेट पर काम कर रही है। जी हां, कई बार डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल होने पर कई जरूरी मैसेज एक समय के बाद चैट से गायब हो जाते हैं। ऐसे में आने वाला नया अपडेट काफी काम का साबित होगा। Also Read - Beijing Winter Olympics 2022 का आधिकारिक My 2022 app बना खतरा: रिपोर्ट
ऐसे काम करेगा ये फीचर
रिपोर्ट में इस फीचर के स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया गया है। इनमें देखा जा सकता है कि जब आप डिसअपीयरिंग मैसेज को चैट में रखने का फैसला लेते हैं, तो आपको एक अलर्ट मैसेज डिस्प्ले होगा। इसमें लिखा है “यह मैसेज चैट में डिसअपीयर नहीं होगा, इसे कोई भी सेव कर सकता है।” वहीं, डिसअपीयरिंग मैसेज को चैट में रखने के बाद आपके पास इसे डिसेबल करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको इसमें एक अन्य अलर्ट मैसेज लिखा मिलेगा, जो है- “यह मैसेज डिसअपीयर हो जाएगा।”
इससे पता चलता है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार इस फीचर का भविष्य में इस्तेमाल कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी बहुत शुरुआती टेस्टिंग स्टेज पर है। ऐसे में इसे आपके स्मार्टफोन तक पहुंचने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। संभावना है कि फीचर अपडेट रिलीज होने के साथ इस फीचर में अन्य कई बदलाव भी किए जा सकते हैं।