WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसमें कई सार फीचर मिलते हैं, जिसमें फोटो, वीडियो, डूडल और वॉइस नोट शेयर करने का विकल्प भी मिलता है। इनकी मदद से यूजर्स एक दूसरे को बधाई संदेश भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त WhatsApp पर GIF शेयरिंग का विकल्प भी मिलता है। व्हाट्सऐप पर GIF के लिए यूजर्स सर्च कर सकते हैं, इसके लिए एक स्टोर ऐप में मौजूद है। अपनी मर्जी और जरूरत के मुताबिक यूजर्स GIF सर्च कर सकते हैं। Also Read - WhatsApp Payment का नया फीचर आया नजर, इन यूजर्स को मिल रहा अपडेट
हालांकि, यूजर्स चाहें तो GIF बना भी सकते हैं। आइए जानते हैं आप किस तरह से व्हाट्सऐप GIF क्रिएट कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों को अपनी मर्जी के जीआईएफ भेज सकते हैं। Also Read - WhatsApp ने COVID-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पेश किए नए स्टीकर्स
WhatsApp Tips And Tricks: क्या करना होगा आपको
- सबसे पहले आपको एक शॉर्ट वीडियो क्रिएट करना होगा।
- अब WhatsApp ओपन करें और किसी चैट पर जाएं, जहां आप GIF क्रिएट करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको प्लस आईकन पर क्लिक करना होगा, जो नीचे बाईं ओर मौजूद होगा।
- अब, फोटो और वीडियो लाइब्रेरी बटन पर क्लिक करें। यहां से आपको फोन गैलरी का एक्सेस मिलता है।
- यहां उस वीडियो को सलेक्ट करें, जिसे आप GIF के रूप से शेयर करना चाहते हैं।
- फोन के टॉप में आपको वीडियो की लेंथ कट करने का विकल्प मिलेगा, जहां से आप वीडियो को ट्रीम करके GIF बना सकते हैं।
- इसके लिए आपको राइट कॉर्नर पर मौजूद GIF बटन को ऑन करना होगा।
- चैट बार में एक मैसेज टाइप करें।
- सेंड पर क्लिक करके GIF भेज सकते हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप पर कई नए फीचर भी आने वाले हैं। कंपनी कलर चेंज करने का फीचर जोड़ सकती है। WABetaInfo ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में बताया, ‘WhatsApp एक नए फीचर को विकसित कर रही है, जिसकी मदद से कलर चेंज किया जा सकता है। फिलहाल यह फीचर डेवलप किया जा रहा है। इसके रोलआउट की जानकारी मौजूद नहीं है।’ Also Read - WhatsApp के नए स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं तो खो देंगे सारे एक्सेस