WhatsApp ने पिछले दिनों कई आकर्षक फीचर्स अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में जोड़े हैं। अब Whatsapp Web यूजर्स के लिए नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर की टेस्टिंग पूरी होने के बाद यूजर्स डेस्कटॉप या लैपटॉप से भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इस फीचर को Whatsapp Web के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। इस समय Whatsapp के अलावा Google Meet, Skype, Microsoft Teams आदि के जरिए यूजर्स लैपटॉप और स्मार्टफोन दोनों से ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस कर पाते हैं। अब, Facebook की स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के वेब वर्जन में भी यही फीचर जल्द जुड़ने वाला है। Also Read - WhatsApp Web यूजर के लिए जल्द आएगा बायोमैट्रिक फीचर, चैटिंग होगी और भी सिक्योर
WhatsApp Web के इस फीचर को सबसे पहले Guardian के Alex Hern ने स्पॉट किया है। उन्होंने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। अपने स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा है कि Whatsapp अपने डेस्कटॉप ऐप के लिए वीडियो और वॉयस कॉलिंग फीचर को टेस्ट कर रहा है। कॉन्टैक्ट के नाम के आगे वीडियो और कॉलिंग के आइकन्स देखे जा सकते हैं। दोनों ही आइकन्स पर बीटा वर्जन लिखा हुआ है। इससे पहले भी इस फीचर की टेस्टिंग के बारे में खबरें सामने आईं थी। Also Read - FAUG Game आ रहा लोगों को पसंद, 50 लाख से ज्यादा हुआ डाउनलोड
अक्टूबर 2020 में WABetainfo ने इस फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। WABetainfo ने बताया था कि Whastapp के वेब वर्जन के लिए कॉलिंग फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर को Whatsapp Web के वर्जन 2.2043.7 में स्पॉट किया गया था। यही नहीं, WABetainfo ने यह भी शेयर किया था कि इस फीचर का इस्तेमला कैसे किया जाएगा। Also Read - FAUG Game को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, मात्र एक दिन में हुआ इतना ज्यादा डाउनलोड
इस तरह होगा इस्तेमाल
जैसे ही यूजर के पास कोई वॉयस या वीडियो कॉल आएगा यूजर के डेस्कटॉप ऐप में कॉल पिक करने का ऑप्शन दिखेगा। यूजर या तो डेस्कटॉप ऐप के जरिए वीडियो या वॉयस कॉल को पिक कर सकेंगे या फिर वो अपने मोबाइल पर इसे पिक कर सकते हैं। हालांकि, जैसे कि यूजर के पास कोई वॉयस या वीडियो कॉल आएगा तो उनके WhatsApp Web ऐप के विंडो में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यही नहीं, यूजर इस फीचर के रोल आउट होने के बाद ग्रुप वीडियो कॉलिंग का भी एक्सपीरियंस कर सकेंगे। ऐसे में आने वाले दिनों में Whatsapp भी अन्य प्रोफेशनल मीटिंग ऐप्स की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।