इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में लगातार नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं। Facebook की स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग ऐप में यूजर्स की डिमांड पर नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। अब Whatsapp में कई और नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इन फीचर्स को Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए जोड़ा जाएगा। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स सामने आए हैं, जिनमें इन फीचर्स के बारे में बताया गया है। Also Read - Alert! Google Search में दिखे WhatsApp Web Users के मोबाइल नंबर
Whatsapp के इन फीचर्स में से मल्टी डिवाइस सपोर्ट, एक्सपायरिंग मीडिया, वैकेशन मोड, कस्टमाइजेबल वॉलपेपर आदि शामिल हैं। इन सभी फीचर्स को बीटा अपडेट्स में स्पॉट किया गया है यानि की ये अभी डेवलपमेंट फेज में है। आज हम आपको Whatsapp के पांच अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको चैटिंग का एक नया अनुभव प्रदान करेगा। Also Read - Signal Down : सिग्नल ऐप पर यूजर्स की बाढ़, फिर से क्रैश हुआ सर्वर
Multi-device support
सबसे पहले हम बात करेंगे Whatsapp में जुड़ने वाले Multi Device Support फीचर के बारे में। इस फीचर पर कंपनी पिछले कई महीनों से काम कर रही है। साथ ही, यूजर्स इस फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अब फाइनल स्टेज में है। इसे जल्द ही रोल आउट किया जा सकेगा। इस फीचर के रोल आउट होने से यूजर्स एक ही Whatsapp अकाउंट को एक साथ चार डिवाइसेज में ऑपरेट कर सकेंगे। यानि की आप अपने टैबलेट और स्मार्टफोन्स में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे। Also Read - WhatsApp Privacy Policy Update: बैकफुट पर व्हाट्सऐप! 8 फरवरी के बाद भी डिलीट नहीं होगा आपका अकाउंट
Customizable Wallpapers
Whatsapp का यह फीचर भी काफी लंबे समय से डेवलपमेंट फेज में है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अलग-अलग चैट्स के लिए अलग वॉलपेपर सेट कर सकेंगे। अभी यूजर्स हर चैट के लिए एक ही वॉलपेपर सेट कर सकते हैं। हालांकि, यूजर के पास यह विकल्प होगा कि वो हर चैट के लिए एक ही वॉलपेपर इस्तेमाल करना चाहता है या फिर हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Whatsapp का यह फीचर भी फिलहाल अंडर डेवलपमेंट है।
Expiring Media
मल्टी डिवाइस सपोर्ट की तरह ही एक्सपायरिंग मीडिया फीचर का भी यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फीचर को लेटेस्ट Android बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है। इस फीचर के रोल आउट होने से यूजर्स के अकाउंट से भेजे गए इमेज, वीडियोज और GIF आदि को एक निश्चित टाइम पीरियड के बाद अपने आप डिलीट कर देगा।
Vacation mode
Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया Vacation Mode फीचर डेवलप कर रहा है। हालांकि, पहले इस फीचर को Whatsapp ने टाल दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस फीचर को डेवलप किया जा रहा है। इस फीचर में यूजर अपने आर्काइव्ड चैट्स के नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकेंगे। इस फीचर में यूजर के पास दो विकल्प मिलेंगे, या तो वो नोटिफाई न्यू मैसेज या फिर ऑटो हाइड इनैक्टिव चैट में से किसी एक को चुन सकेंगे। इसमें यूजर अपने 6 महीने से पुराने आर्काइव्ड चैट्स को ऑटो हाइड कर सकेंगे।
Advanced Search Mode
इन चारों फीचर्स के अलावा एक और फीचर जो Whatsapp रोल आउट करने वाला है वो भी काफी दिनों से चर्चा में है। एडवांस सर्च फीचर के जरिए यूजर्स फाइल, इमेज और वीडियोज आदि को सर्च बार में एडवांस तरीके से सर्च कर सकेंगे। इसके लिए वो फाइल नेम के अलावा डेट के हिसाब से भी सर्च कर सकेंगे। यह फीचर भी अभी डेवलपमेंट फेज में है, जिसे जल्द रोल आउट किया जा सकता है।