WhatsApp New Policy Update for User Data Privacy : WhatsApp ने अपनी यूजर पॉलिसी को अपडेट किया है। इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी भारत में यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट (Accept) करने के लिए कह रही है। अगर, आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपके ऐप में भी ये नोटिफिकेशन आया होगा या फिर जल्द ही आने वाला होगा। कोई भी यूजर जो इस पॉलिसी को अपडेट नहीं करेगा वो अपने WhatsApp अकाउंट के सारे एक्सेस खो देगा। पिछले महीने भी ये खबर सामने आई थी कि नए साल में WhatsApp अपनी यूजर पॉलिसी में बदलाव करने वाला है। Also Read - WhatsApp Tips and Tricks: आपके भेजे मैसेज हो जाएंगे गायब, जानिए कैसे काम करता है WhatsApp का यह फीचर
क्या है नई यूजर पॉलिसी?
कंपनी ने अपने नए अपडेट में बताया है कि वह किस तर से अपने यूजर डेटा को प्रोसेस करती है। इसके अलावा वो यूजर्स के चैट को किस तरह स्टोर और मैनेज करती है। वॉट्सऐप की पॉलिसी अपडेट में आपके द्वारा कंपनी को दिए जा रहे लाइसेंस में कुछ बातें लिखी गईं हैं। इसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट आप अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं। इस पॉलिसी को और भी ज्यादा डिटेल (Detail) में पढ़ने के लिए आप WhatsApp Web की वेबसाइट पर जा सकते हैं। Also Read - WhatsApp Payment का नया फीचर आया नजर, इन यूजर्स को मिल रहा अपडेट
Also Read - WhatsApp ने COVID-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पेश किए नए स्टीकर्स
8 फरवरी तक कर लें एक्सेप्ट
WhatsApp की नई यूजर पॉलिसी को 8 फरवरी 2021 तक एक्सेप्ट करना होगा। अगर, कोई यूजर इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करता है तो वो अपने अकाउंट के सभी एक्सेस खो देगा। जैसे ही आप अपने WhatsApp ऐप को ओपन करेंगे, स्क्रीन पर नई पॉलिसी दिखाई देगी। आपको इस नई पॉलिसी (Policy) को एक्सेप्ट (Accept) करने के लिए एक्सेप्ट नाउ पर टैप करना होगा। अगर, आप कुछ समय तक इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप ‘नॉट नाउ’ पर भी टैप कर सकते हैं।